सुन्नी सरस्वती विद्या मंदिर में 7 सितंबर को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षक दिवस मनाया गया।

0
3462
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर सुन्नी में 7 सितंबर को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षक दिवस मनाया गया। यह पहला मौका है, जब शिक्षक दिवस को विद्यालयों ने ऑनलाइन माध्यम से मनाया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालयों की सभी आचार्य, दीदियों व अभिभावकों ने कड़ी मेहनत की साथ अपने बच्चों को बड़े उत्साह के साथ ऑनलाइन शिक्षक दिवस मनाने के लिए तैयार किया। कार्यक्रम तीन खंडों में किया गया। पहला खंड प्राथमिक वर्ग (कक्षा नर्सरी से पंचम) के बच्चों ने ऑनलाइन माध्यम से शिक्षकों को सम्मान दिया। दूसरा खंड (कक्षा छठी से आठवीं) के बच्चों ने अभिभावकों सहित ऑनलाइन कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी। इसी क्रम में तीसरा खंड (नवम से 12वीं) के सभी बच्चों सहित अभिभावकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया तथा एक से बढ़कर एक उपस्थिति दी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र गुप्ता एवं सेवानिवृत्त उप डाकपाल धर्म दत्त शर्मा, तृतीय खंड में सेवानिवृत्त हिंदी प्रवक्ता जया लाल वर्मा ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

विद्यालय के प्रेस सचिव हेम प्रकाश ने बताया कि सभी मुख्य अतिथियों ने ऑनलाइन माध्यम से मनाए जा रहे कार्यक्रम में शिक्षक एवं शिष्य का कैसा संबंध होना चाहिए विषय पर अपने विचार साझा किए। इसी कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र अमीषा चौहान, स्वाति वर्मा और हर्षित शर्मा आदि ने विद्यालयों के साथ मनाई सुनहरे पल और अपने अध्यापकों को याद किया। कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से हिमाचल शिक्षा समिति के संगठन मंत्री तिलक राज एवं महामंत्री दिले राम चौहान ने भी अपनी उपस्थिति दी। मुख्य अतिथियों में से जया लाल वर्मा जी ने अपनी ओर से विद्यालयों के लिए इस संकट के समय में 5 हजार रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की। विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, बच्चों एवं विद्यालय के आचार्य, दीदियों, पूर्व छात्रों का धन्यवाद किया तथा करोना संकट के समय विद्यालय की सहायता करने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम में मोनिका गुप्ता, दीपिका राज नेगी, प्रोफेसर राजेश कुमार, ऋतुराज शर्मा, सपना शर्मा सहित बहुत से गणमान्य व्यक्ति एवं अभिभावक उपस्थित थे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! ई रिक्शा, थ्री व्हीलर स्वावलंबन योजना में शामिल, 10 लाख तक मिलेगा कर।
अगला लेखसुन्नी ! दुकानों के खुलने के समय में 1 घंटे की छुट !