कुल्लू जिला के निरमंड में चार व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए !

0
1953
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कुल्लू जिला के निरमंड में आज चार व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें सेना में कार्यरत एक 31 वर्षीय व्यक्ति गत 24 अगस्त को उत्तर प्रदेश से आया था और मिलिट्री कैंप में क्वारंटाइन था। दूसरा 37 वर्षीय व्यक्ति भी सेना में कार्यरत हैं और सैन्य कैंप में क्वारंटाइन पर था। दो महिलाएं भी संक्रमित पाई गई हैं जिनकी आयु क्रमशः‌ 18 या 43 वर्ष है और दोनों महिलाएं पहले से ही पॉजिटिव व्यक्तियों के प्राइमरी संपर्क के कारण संक्रमित हुई हैं। दोनों महिलाएं होम आइसोलेशन में थी। कोरोना से बचाव अपने आप पर निर्भर करता है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

सावधानी बरतने से ही इस संकट से बचा जा सकता है।जिला प्रशासन बार-बार लोगों से यही अपील करता है कि बिना फेस कवर के घर से बाहर ना निकले और हर दूसरे व्यक्ति से कम से कम 2 गज की दूरी सभी जगहों पर बनाकर रखें।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! हिम सिने सोसायटी ने बैनमोर वार्ड में किया पौधारोपण !
अगला लेखशिमला ! नोकरियों में प्रदेश के बाहरी लोगों की नियुक्तियां , बेरोजगारों के साथ अन्याय – कुलदीप राठौर !