शिमला ! जोइंट टैक्सी वेलफेयर कमेटी ने शहरी विकास मंत्री से मुलाकात की !

0
1620
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! जोइंट टैक्सी वेलफेयर कमेटी की कार्यकारिणी ने शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से मुलाकात की और टैक्सी के व्यवसाय में आ रही परेशानियां और मांग पत्र के बारे में अवगत करवाया । जिसको लेकर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इनकी मांगो को पूरा किया जायेगा!निम्नलिखित मांग में।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

1•टैक्सी गाड़ियो का टोकन और यात्री टैक्स 2साल के लिए माफ किया जाये।
2•पूरे हिमाचल में प्राइवेट गाड़िया वेखौफ होकर टैक्सी का कार्य कर रही है जिस पर सख्ती से कार्यवाही की जाए और जब से यह निजी गाड़ी पंजीकृत हुई हैं,तब से लेकर इन गाड़ियों से जुर्माना वसूल किया जाये ताकि निजी गाड़ियों में टैक्सी का व्यवसाय करने वालो पर पूर्ण प्रतिबंध लग सके।
3• कोरोना महामारी की वजह से टैक्सी का व्यवसाय बिल्कुल ठप हो चुका है इसलिए प्रदेश के भीतर टैक्सी परमिट 2 साल बढ़ाया जाए।
4• शिमला शहर में जो येल्लो लाईन में केवल निजी गाड़ियों को ही पार्क करने की मान्यता दी गई है उसमे टैक्सी गाड़ियों को भी पार्क करने की मान्यता दी जाए।
5• बाहरी राज्यो से जो गाड़िया शिमला सवारी छोड़ने आती है वह गाड़िया शिमला से भी सवारिया बाहरी राज्यो को ले जा रही है जिससे प्रदेश की टैक्सीयो का काम शुन्य हो चुका है,इन बाहरी राज्यो की गाड़ियों पर प्रदेश से बहार सवारी ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमुख्यमंत्री ने स्टार्ट अप योजना और मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना के लाभार्थियों से बातचीत की !
अगला लेखचम्बा ! एसएफआई ने कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।