लाहौल ! नौवीं से जमा दो कक्षा की ऑनलाइन फर्स्ट टर्म परीक्षा जनजातीय क्षेत्र लाहौल में नहीं होगी।

0
1596
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! सात से तेरह सितंबर तक चलने वाली नौवीं से जमा दो कक्षा की ऑनलाइन फर्स्ट टर्म परीक्षा जनजातीय क्षेत्र लाहौल में नहीं होगी। शिक्षा विभाग इसकी जगह ऑफलाइन परीक्षा करवाएगा। घाटी में इंटरनेट सुविधा की कमी के चलते यह निर्णय लिया गया है। ऑफलाइन परीक्षा भी इसी तिथि के तहत ही होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की तैनाती कर दी है। शिक्षक नौवीं से जमा दो कक्षा के सभी विद्यार्थियों को घर-घर जाकर प्रश्नपत्र बांटेंगे। इसके लिए जिला मुख्यालय केलांग में ही प्रश्नपत्रों को तैयार किया जा रहा है।ऑफलाइन परीक्षा करवाने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी अभिभावकों से सहयोग का आग्रह किया है। लाहौल में चार हाई स्कूल और 19 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं हैं। जहां नौवीं से बारहवीं कक्षा तक करीब 550 विद्यार्थी पढ़ते हैं। शिक्षकों की जहां प्रश्नपत्र देने की जिम्मेदारी सौंपी है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

वहीं उन्हें उत्तर पुस्तिका भी स्वयं लानी होगी। अगर किसी शिक्षक ने कोई कोताही बरती तो उनके खिलाफ शिक्षा विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। लाहौल घाटी में 60 फीसदी से अधिक ऐसे स्कूली बच्चे हैं, जो इंटरनेट की समस्या के चलते ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते अध्यापकों का संपर्क भी विद्यार्थियों से अधिक नहीं रहा। शिक्षा उपनिदेशक लाहौल सुरजीत राव ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई करवाने में इंटरनेट की काफी समस्या आ रही है। ऐसे में लाहौल में आनलाइन की जगह ऑफलाइन फर्स्ट टर्म की परीक्षा करवाई जाएगी। केलांग में पेपर चेक किए जाएंगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिक्षक दिवस पर अध्यापकों को नमन करते हुए, शिक्षक दिवस पर विशेष – देवेंद्र धर ।
अगला लेखचम्बा ! चौगान नम्बर 4 की हालत खस्ता।