चम्बा ! बहुत से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को नही मिल पा रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ।

0
2451
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चम्बा जिला की भलई पंचायत के बंबेउ गांव के बहुत से लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ नहीं मिल पा रहा है। यहां के एक ग्रामीण की बात करें तो इस घर में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ी हुई हैं और यह घर कभी भी जमींदोज हो सकता है। हल्के से भूकंप के झटके यहां पर काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। आपको बता दें कि इनके घर तक पहुंचने वाले रास्ते की भी हालत इतनी खराब है कि बरसात के समय पैदल चलने वाले मार्ग पर कीचड़ ही कीचड़ देखने को मिलता है। रात के समय अगर इन पैदल मार्ग पर चलना हो तो उन्हें जोखिम उठा कर चलना पड़ता है। घर के आसपास खेतों में बिजली की तारे बिजली के खंभों से ऐसे लटक रही है कि यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। खेत में काम करते समय अगर गलती से भी बिजली की नंगी तारों पर हाथ लग जाए यहां एक बहुत बड़ी घटना हो सकती है। ऐसे ही और भी बहुत से ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां पर अभी तक ना तो मुख्यमंत्री आवास योजना और ना ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीणों को कोई लाभ मिल पाया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

यहां के स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ी हुई हैं काफी पुराना हो चुका है। उन्होंने बताया की सरकारी योजना के तहत मकान के लिए उन्होंने काफी बार गुहार लगाई थी लेकिन उनकी समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि उनके घर के आसपास बिजली की तारे इतनी नीची है कि खेत में काम करते समय कभी भी वहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही घर में पहुंचने के लिए सड़क की हालत ठीक नहीं है। उन्होंने एक बार फिर सरकार से आग्रह किया है कि उनके लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत कोई मदद की जाए साथ ही यहां के रास्तों की हालत को सुधारा जाए ताकि वह अपने बाल बच्चों के साथ चैन के साथ अपने घर में रह सकें।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! गणेश दत्त ने हिमफैड के गोदामों का औचक निरीक्षण किया !
अगला लेखचम्बा ! नॉट ऑन मैप संस्था व अमेरिकन कंपनी स्टे फ्लैक्सी द्वारा नॉट ऑन मार्ट वेब पोर्टल का किया गया आगाज।