सोलन जिला से आज कोरोना संक्रमण जांच के लिए भेजे गए 228 सैम्पल !

0
1662
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सोलन ! सोलन जिला से कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 228 व्यक्तियों के सैम्पल केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए। यह जानकारी आज यहां जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एनके गुप्ता ने दी। डाॅ. गुप्ता ने कहा कि इन 228 सैम्पल में से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ से 46, नागरिक अस्पताल बद्दी से 20, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 63, नागरिक अस्पताल अर्की 44, ईएसआई अस्पताल परवाणू से 19 तथा एमएमयू कुमाहरहट्टी से 36 सैम्पल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि गत दिवस जिला में कोविड-19 के 39 और मामले पाए गए हैं। जिला में अभी तक कोविड-19 के कुल 1499 रोगी पाॅजिटिव पाए गए हैं। वर्तमान में जिला में कोविड-19 के 322 रोगी सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि एहतियातन जिला में 1167 व्यक्तियों को घर पर तथा 34 लोगों को संस्थागत क्वारेनटीन किया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे क्वारेनटाइन सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करें। डाॅ. गुप्ता ने सभी से आग्रह किया कि खांसी, जुखाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर शीघ्र समीप के स्वास्थ्य संस्थान से सम्पर्क करें।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबीबीएन में बढ़ते कोविड 19 के मामलों को देखते हुए एसडीएम ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की !
अगला लेखबद्दी ! डी आर चंदेल बने राजपूत कल्याण बोर्ड के सदस्य !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]