शिमला ! विधान सभा अध्यक्ष ने लिया मॉनसून सत्र की तैयारियों का जायजा !

0
2076
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार ने आज आगामी मानसून सत्र के दृष्टिगत विधान सभा सचिवालय में सत्र से सम्बन्धित चल रही तैयारियों का जायजा लिया। श्री परमार ने विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों तथा लोक निर्माण विभाग व लोक‍ निर्माण विभाग (विद्युत) के अधिकारियों को कार्य को समय रहते निपटाने हेतु दिशा निर्देश जारी किये। इस अवसर पर विधान सभा सचिव श्री यशपाल शर्मा, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता श्री रवि कुमार कौंडल, लोक निर्माण (विद्युत) विभाग के सहायक अभियन्ता श्री दीपक रावत, अनुभाग अधिकारी विधान सभा श्री राजेन्द्र ठाकुर तथा सत्र की तैयारियों में लगे अन्य अधिकारियों व कर्मचारी भी मौजूद थे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

परमार ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते हालांकि सत्र का आयोजन करना चुनौती पूर्ण कार्य है फिर भी विधान सभा सचिवालय इसके लिए पूरी तरह से सजग व सक्षम है। श्री परमार ने विधान सभा परिसर में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को इसे समय रहते पूर्ण करने का आदेश दिया । इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में आगामी मॉनसून सत्र के दृष्टिगत दिनांक 3 सितम्बर, 2020 को पूर्वाह्न 11 बजे, विधान सभा अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में सर्वदलीय बैठक आयोजित की जायेगी जिसकी अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार करेंगे। इस बैठक में श्री सुरेश भारद्वाज माननीय संसदीय कार्य मंत्री हिमाचल प्रदेश, नेता प्रतिपक्ष विधान सभा, श्री मुकेश अग्निहोत्री, माननीय सदस्य श्री राकेश सिंघा तथा माननीय सदस्य श्री होशियार सिंह शामिल होंगे।

बैठक में दिनांक 7 सितम्बर, 2020 से 18 सितम्बर, 2020 तक आयोजित किये जाने वाले 10 दिवसीय मॉनसून सत्र पर चर्चा होगी। श्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि पूरे विश्व, देश व प्रदेश में कोरोना महामारी जोरों पर है इसलिए ऐसी परिस्थितियों में सत्र के आयोजन में विधान सभा सचिवालय द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं तथा सत्र संचालन में सभी दलों से रचनात्मक सहयोग लेने आदि विषयों पर इस बैठक में चर्चा की जायेगी। बैठक उपरान्त पूर्वाह्न 12:30 बजे विधान सभा अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार सत्र के आयोजन के लिए की गई तैयारियों तथा मॉनसून सत्र से सम्बन्धित माननीय सदस्यों से प्राप्त हुई सूचनाओं आदि विषयों पर पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करेंगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! क्या जी.एस.टी. की गैप फंडिंग देने से केंद्र सरकार ने इनकार किया ? – मुकेश अग्निहोत्री !
अगला लेखचम्बा ! कोलका में चाइल्ड लाइन ने बांटे मास्क।