बिलासपुर ! नगर निकायों/नगर पंचायत की आरक्षण प्रक्रिया 5 सितम्बर को – राजेश्वर गोयल !

0
2274
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! जिला के नगर निकाय बिलासपुर, घुमारवीं, श्री नैना देवी जी और नगर पंचायत तलाई की आरक्षण प्रक्रिया 5 सितम्बर को 3ः30 बजे उपायुक्त कार्यालय में होगी। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने इस सम्बन्ध में नोटिस जारी करते हुए बताया गया है कि नगर निकायों की आरक्षण प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम 2015 के नियम 10(8) में दिए गए प्रावधानों के अनुसार नगर पालिका परिषद सदस्यों व महिला उम्मीदवारों के लिए सीटों के आरक्षण और रोटेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उपायुक्त ने बताया कि यह प्रक्रिया तीन राजपत्रित अधिकारी और नगर निकायों तथा नगर पंचायत के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में पूर्ण की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरक्षित सीटों का चयन लाॅट निकाल कर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त प्रमुख व्यक्ति जो 29 अगस्त की प्रक्रिया में उपस्थित हुए थे उन्हें इस प्रक्रिया/लाॅट में निर्धारित समय, स्थान व
तिथि पर उपस्थित होने के लिए सूचित कर दिया गया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय दो दिन के लिए पूर्ण रूप से बंद !
अगला लेखभरमौर सिविल हॉस्पिटल में भी जल्द होगी कोविड-19 के नमूनों की जांच !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]

चम्बा ! जयराम ने रूकवाई महिला सम्मान निधी ! “करतार सिंह...

चम्बा ! 25 अप्रैल , ! पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश की जनता के हितैषी नहीं हैं। इसलिए चुनावी जनसभाओं मे अनाप शनाप...
[/vc_column][/vc_row]