बिलासपुर ! अन्तराष्ट्रीय युवा दिवस जागरूकता अभियान 12 अगस्त से 31 अगस्त तक मनाया गया !

0
1989
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के अंतर्गत घुमारवीं पंचायत के गावं टकरेडा में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा के आदेशानुसार अन्तराष्ट्रीय युवा दिवस घुमारवीं पंचायत के उप प्रधान किशोरी लाल शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दिवस पर स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल ने बताया कि यह अन्तराष्ट्रीय युवा दिवस जागरूकता अभियान 12 अगस्त से 31 अगस्त तक जगहा जगहा किया गया। और इस अभियान में माध्यम से युवाओं को क्षेत्र में युवाओं को दिवस मनाने के महत्व के अलावा समाज मे युवाओं भूमिका और भागीदारी, समाज मे बढ़ती विकृतियां, नशे का प्रचलन, एच आई वी एड्स, कोविड 19 के समान्य लक्षण व वचाव के तरीके, डेंगू , मलेरिया, क्षय रोग , और आयुष्मान भारत योजना, हिम केअर योजना , सहारा योजना के बारे में युवाओं को विस्तार से जागरूक किया और युवाओं से आग्रह किया कि अपने क्षेत्र में लोगो को भी इसके बारे में जागरूक करे ताकि सभी लोग इसका लाभ उठा सके।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस अवसर पर युवाओं की भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें प्रथम स्थान पर अदिती शर्मा , द्वितीय स्थान पर प्रिंस शर्मा , तृतीय स्थान पर नितीश शर्मा रहे। और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भाषण प्रितियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को नगद इनाम दिया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत उप प्रधान किशोरी लाल शर्मा ने युवाओं को नशे से बचने की सलाह दी और समाज मे अच्छे काम करने के लिए अपनी भागीदारी देने का आग्रह किया क्योंकि आज के युवा कल समाज का हिस्सा बनेंगे और यदि युवा अच्छे संस्कारी होंगे तो एक शुद्ध समाज का निर्माण होगा। इस अवसर पर वार्ड सदस्य सुरेश कुमार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता उप स्वास्थ्य केंद्र टकरेडा संजीव शर्मा, कला देवी, केशव चंद, राम पाल शर्मा ,आशा कार्यकर्ता पुष्पा देवी, अनिता देवी ,उपस्थित थी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखऊना ! इन्दिरा स्टेडियम में फिट इण्डिया दौड़ का आयोजन किया गया !
अगला लेखबिलासपुर ! जीवन प्रमाण पत्र जिला कोष बिलासपुर, झंडुता तथा स्वारघाट में जमा करवाएं- गौरव महाजन !