सुन्नी में खैरा से पीपलूघाट के लिए बनने वाली 4 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया !

0
3540
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज शनिवार को शिमला ग्रामीण की तहसील सुन्नी में सड़क के शिलान्यास तथा पौधारोपण के लिए सुन्नी क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने तहसील सुन्नी में खैरा से पीपलूघाट के लिए 1.84 करोड की लागत से बनने वाली 4 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया इस दौरान उन्होंने चौकी गांव में ग्राउंड बनाने के लिए 10 लाख तथा महिला मंडल पड़ेण व चौकी को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

दोपहर बाद शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज नागरिक अस्पताल सुन्नी पहुंचे। उन्होंने नागरिक अस्पताल के परिसर में वृक्षारोपण किया जिसके बाद अस्पताल में दाखिल मरीजों से मिलकर उनका जाना तथा नगर पंचायत सुन्नी के सौजन्य से मरीजों को फल बांटे तथा नगर पंचंदायत व अस्पताल के सफाई कर्मचारियों को सैनिटाइजर और फल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों की समस्याओं को भी सुना। इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायत रेवग के कांगरी गांव में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्म प्रकाश वर्मा के साथ ओबीसी मोर्चा के सदस्यों ने सुरेश भारद्वाज को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ प्रमोद शर्मा कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता नगर पंचायत अध्यक्षा श्यामा देवी उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता सदस्य छविंद्र पाल, जितेंद्र सिंह, धनंजय गुप्ता, नरेश राय, सत्या शर्मा, मीरा तथा एसएमसी अधजिला, समाजसेवी रमेश वर्मा, जिला भाजपा आईटी सेल अमित वर्मा, संजय भारद्वाज, बीएमओ सुन्नी कविंदर लाल, वन मंडल अधिकारी सुशील राणा, रेंजर रूपिंद्र शर्मा, वन खंड अधिकारी देवी सिंह, जल शक्ति विभाग सुन्नी के अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार लोहिया, विद्युत मण्डल सुन्नी के वरिष्ट अधिशाषी अभियंता एम एल धीमान, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग जितेंद्र दत्ता सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! भारतीय थल सेना सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर !
अगला लेखशिमला ! क़ानूनगो और पटवारियों के लिए बनाई गई ट्रांसफर नीति का विरोध जताया गया !