भरमौर ! झारखंड से होली पहुंचे 10 कामगार कोरोना पॉजिटिव निकले।

0
5697
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा / भरमौर ! चम्बा जिला में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की दूसरी अपडेट में जिला में 10 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। भरमौर क्षेत्र के होली गेमन इंडिया प्रोजेक्ट में कार्यरत 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी कामगार झारखंड से चंबा पहुंचे थे। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने कामगारों को होम क्वारटाइंन करवाया था ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में 30 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। जिनमें से 10 की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव पाई गई है। झारखंड से चंबा पहुंचे 48 वर्षीय, 37वर्षीय, 31, 45, 30, 25, 47, 38, 53, 30 वर्षीय कामगार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चम्बा में अब एक्टिव केस 112 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग सभी को कोविड-19 सेंटर पहुंचाने की तैयारी में जुट गया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखधर्मशाला । कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार की अनुपूरक परीक्षा की तिथियां निर्धारित – शिक्षा बोर्ड ।
अगला लेखलाहौल ! दारचा में 99 प्राईमरी संपर्क वालों की आई नेगेटिव रिपोर्ट !