भरमौर। ! पार्किंग की विधायक जिया लाल कपूर ने रखी आधारशिला दस लाख से होगा निर्माण ।

0
1782
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

भरमौर ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल की उप तहसील होली में विधायक जियालाल कपूर ने 10 लाख से निर्मित होने वाली सार्वजनिक पार्किंग स्थल का विधिवत रूप से आधारशिला रखी इस पार्किंग स्थल के निर्माण से 10 वाहनों को पार्किंग करने की सुविधा उपलब्ध होगी| इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस पार्किंग स्थल के ऊपर दुकानों का भी निर्माण किया जाएगा | विधायक कपूर ने कहा कि होली उप तहसील में सड़कों के नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है | इस क्षेत्र में बनने वाले विभिन्न मार्गों पर लगभग 90 करोड से अधिक की धनराशि निर्माण कार्यों पर व्यय की जा रही है|

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

डल्ली से सांह के लिए बनने वाले सड़क मार्ग पर चरण 2 के तहत तीन करोड 52 लाख की धनराशि इस सड़क के निर्माण पर खर्च की जा रही है, चोली से कवांरसी मार्ग पर 6 करोड़ की धनराशि तथा कीनाला से कुठेड़ के लिए दो करोड़ 14लाख रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है | संपर्क मार्ग भटाड़ा पर एक करोड़ 75 लाख, तथा खड़ा मुख से नयाग्रां 40 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के अपग्रेडेशन कार्य पर 24 करोड़ की धनराशि व्यय की जा रही है|

विधायक कपूर ने बताया कि राजगुँडा से बड़ा भंगाल 21 किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य पर 42 करोड़ खर्च किए रहे हैं इस मार्ग पर दो पुलों का भी निर्माण कार्य किया जाएगा इस कार्य को लगभग 2 वर्षों के अंतराल में ही पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है| नयाग्रां से बजोल 8 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 3 करोड़ की धनराशि व्यय की जा रही है और इसे दिसंबर माह 2020तक लोक अर्पित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है| उन्होंने बताया कि तियारी रोड पर 2 करोड़ की धनराशि व्यय की जा रही है जिसे जून 2021 में पूर्ण करने का लक्ष्य है, तियारी ब्रिज का हाइड्रोलिक डाटा भी तैयार कर लिया गया है | कुलेठ घार पर छह करोड़ की धनराशि व्यय की जा रही है |

विधायक कपूर ने होली में 25लाख रुपए से निर्मित होने वाले मॉडर्न जिम का जिक्र करते हुए बताया कि जिम का भवन बनने तक पर्वतारोहण संस्थान केंद्र होली के भवन में आधुनिक जिम की तमाम सहूलियत जल्दी उपलब्ध करवाई जाएंगी | होली में निर्माणाधीन उप कोषागार भवन तथा पुलिस आवासीय भवन बनकर तैयार है जल्द ही इनका भी लोकार्पण किया जाएगा

इस कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने पलांनी नाला में तीन करोड से निर्मित होने वाले पुल के कार्यों का भी जायजा लिया | विधायक जियालाल कपूर ने लोक निर्माण विभाग के वन विश्राम गृह होली में लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनका जल्द समाधान करने के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए | इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी आयोजित की| कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पी पी सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भरमौर मंडल संजीव महाजन, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य सत्य प्रसाद, राकेश जरियाल जिला परिषद सदस्य मांगनी राम, पूर्व जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य चमन लाल शर्मा, जिला शिकायत निवारण समिति के सदस्य चरणजीत ठाकुर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे|

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! कोरोना योद्धाओं को भेंट की कोविड़ सुरक्षा किट ।
अगला लेखचम्बा ! ग्रामीण विकास पर आधारित कार्य योजना “एक साल चार काम” एक सितंबर से होगी आरंभ -उपायुक्त।