धर्मशाला । कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार की अनुपूरक परीक्षा की तिथियां निर्धारित – शिक्षा बोर्ड ।

0
1938
प्रतीक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से मैट्रिक व जमा दो श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषयों की अनुपूरक परीक्षा सितंबर की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। मैट्रिक की परीक्षा 15 से 19 सितंबर तक तथा जमा दो की परीक्षाएं 15 से 21 सितंबर तक प्रातःकालीन व सायंकालीन दोनों सत्र में आयोजित की जाएंगी। कोरोना संकट के बीच स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हजारों छात्रों की परीक्षाएं करवाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कोरोना की सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं का संचालन किया जाएगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

दसवीं श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की परीक्षा में 15 सितंबर को सामाजिक विज्ञान प्रातःकालीन सत्र व संस्कृत, उर्दू व पंजाबी सायंकालीन सत्र को परीक्षा होगी!16 सितंबर को प्रातः में हिंदी व शाम को कला-ए स्केल और ज्योमिति, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल्स वोकेशनल बीएफएसई की परीक्षा होगी। 17 सितंबर को गणित, 18 को अंग्रेजी व 19 सितंबर को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की परीक्षा होगी। इसी तरह जमा-दो की परीक्षा में 15 सितंबर को प्रातःकालीन सत्र में अंग्रेजी व शाम के सत्र में फिजिकल एजुकेशन, योग, कम्प्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल्स, हैल्थकेयर, आईटीईएसए सिक्योरिटी, रिटेल, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म, टेलीकॉम फिजिकल एजुकेशन व वोकेशनल की परीक्षा होगी। 16 सितंबर को सुबह इकोनोमिक्स, शाम को साइकोलॉजी व सोशोलॉजी, 17 को सुबह मैथेमेटिक्स, ह्यूमन इकोलॉजी एंड फेमिली साइंस व शाम को जियोग्राफी, 18 को सुबह अकाउंटेंसी, फिजिक्स, पोलीटिकल साइंस व शाम को संस्कृत, 19 को सुबह केमेस्ट्री, हिस्ट्री, उर्दू, फिलोस्टपी व शाम को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, म्यूजिक व 21 को सुबह बायोलॉजी, बिजनेस स्टडी की परीक्षा होगी !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखपालमपुर । एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 10 अक्तूबर को – कृषि विश्वविद्यालय ।
अगला लेखभरमौर ! झारखंड से होली पहुंचे 10 कामगार कोरोना पॉजिटिव निकले।