चंबा में फिर 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने; 97 हुए कुल एक्टिव केस।

0
3510
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चम्बा जिला में 1 दिन की राहत के बाद एक बार फिर से 5 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। नए मामले सामने आने के बाद अब एक्टिव केस की संख्या 97 पहुंच गई है।स्वास्थ्य विभाग ने 24 अगस्त को 30 सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिनमें से पांच कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पहले मामले में भरमौर क्षेत्र के ग्रीमा में एक ही परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं 52 वर्षीय व्यक्ति तथा 43 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव पाई गई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

स्वास्थ्य विभाग ने दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच शुरू कर दी है। वही मंगला ब्लॉक के बरोड़ी में भी 25 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। इसके अलावा डलहौजी के बर्ड वुड कॉटेज मैं 30 वर्षीय तथा 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। डलहौजी में इससे पहले आए कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से दोनों संक्रमित हुए हैं 5 नए मामले सामने आने के बाद चम्बा में एक्टिव केस की संख्या 97 पहुंच गई है। वहीं अब तक 269 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ भी हुए हैं। चम्बा में अब तक कोरोना से तीन की मौत भी हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों को जल्द ही कोविड-19 सेंटर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 26 अगस्त 2020 बुधवार !!
अगला लेखजिला कांगड़ा में 45 वर्षीय महिला ने कोरोना से दम तोड़ा; प्रदेश में कोरोना से 30वीं मौत ।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]