चम्बा ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने कोविड केअर सेंटरों का निरीक्षण किया।

0
1947
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा राजेश गुलेरी ने कोविड केयर सेंटर ट्राइबल भवन बालू, जवाहर नेहरू विद्यालय सरोल, डाइट सरू का निरीक्षण किया । और वहा तैनात स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मियों से मिल कर मरीज़ों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर मे रह रहे मरीज़ों की देखभाल और सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन खाने के लिए पोष्टिक भोजन दिया जाए इस पर विशेष ध्यान रखा जाए । साथ ही कोविड केयर सेंटर में सफ़ाई व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने वहा तैनात स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारीयों को निर्देश दिए कि कोविड केयर सेंटर में दी जाने वाली डाइट को समय समय पर व्यक्तिगत तौर पर स्‍वय चेक कर उस मे सुधार करते रहे। उन्होंने वहा रह रहे मरीजों से भी बातचीत की. उन्होंने वहा तैनात स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारीयों को इस महामारी के दोरान उन के द्वारा किए जा रहे बेहतरीन कार्य के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उन के कार्य सराहना की. इसी दोरान उन्होंने जिला कुष्ठ रोग अस्पताल का दौरा किया और वहां उपचाराधींन मरीजों के चल रहे इलाज प्रक्रिया का जायज़ा लिया और उन से बातचीत की, और वहा तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि इन मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं में कोई कमी नही रहनी चाहिए।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से चाइल्ड लाइन चंबा द्वारा सीधा संवाद किया गया।
अगला लेखचम्बा ! आवश्यक रखरखाव व मुरम्मत हेतु वीरवार को बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।