सुन्नी ! भाजपा युवा मोर्चा शिमला ग्रामीण मंडल के संयुक्त तत्वाधान में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन !

0
2430
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज यहां शिमला ग्रामीण के अंतर्गत चलाहल पंचायत के दाड़गी गांव में वन विभाग एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा शिमला ग्रामीण मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बताया कि दाड़गी में बंद पड़ी नर्सरी को जल्द ही बहाल किया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़गी के खेल मैदान के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की, जिसकी राशि जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि जयराम सरकार के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश विकास की गति पर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट काल के दौरान भी इस क्षेत्र के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जितनी भी मांगे यहां पर स्थानीय जनता द्वारा रखी गई है, उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म करके पूरे देश में सिर्फ एक ही तिरंगा फहराया जाता है, साथ ही अनेकों संघर्षों के उपरांत मोदी सरकार के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण कार्य भी शुरू हुआ है।

इस अवसर पर उन्होंने भूमि पूजन कर परिजात पौधा रोपित किया। उन्होंने बताया कि वनों का संरक्षण और संवर्धन बहुत जरूरी है ताकि स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण का निर्माण हो सके। इस अवसर पर वन विभाग तथा भाजपा युवा मोर्चा द्वारा दाडू, आवंला, बेड़ा, कचनार एवं परिजात आदि लगभग 250 पौधे रोपित किए गए।

इस अवसर पर कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष व जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मेहता, जिला महामंत्री गगन शर्मा, जिला अध्यक्ष भाजयुमो पारुल शर्मा, पूर्व प्रत्याशी डॉ. प्रमोद शर्मा, पार्षद किरण बाबा, मंडल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणदीप कंवर, ईश्वर रोहाल, उप-प्रधान चलाहल जितेंद्र भारद्वाज, प्रांत कार्यालय सचिव युवा मोर्चा महेश शर्मा, प्रांत कार्यालय सचिव एससी मोर्चा गौरव कश्यप, उपमंडलाधिकारी मनोज कुमार, चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट राकेश गुप्ता, डीएफओ सुशील राणा एवं अन्य पदाधिकारी व अधिकारीगण उपस्थित थे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसिरमौर ! पांवटा साहिब में सोमवार को 19 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए !
अगला लेखधर्मशाला ! स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टैट-जून 2020 के 8 विषयों की परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त से !