लाहौल ! काजा में किसानों को सब्ज़ी बेचने के लिये खुली ‘अपनी मंडी’!

0
1920
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! जनजातीय लाहौल के स्पीति घाटी में किसानों को अपनी सब्जियों को बेचने की चिंता समाप्त हो गई है। यहां प्रशासन व कृषि विभाग ने एक ऐसी योजना को धरातल में उतारा है जिसके तहत हर स्थान से सब्ज़ियों को एकत्र किया जा रहा है। प्राकृतिक तरीके से उगाई गई सब्जियों को बेचने के लिए काजा में किसानों के लिए अपनी मंडी नाम से एक योजना की शुरुआत की है जिसके तहत प्रत्येक बुधवार को काजा बाजार में एक स्टाल सजाया जा रहे है जहां घाटी के सभी किसान अपनी अपनी फसलों को बेचने के लिए पहुंच रहे है। ऐसे में जहां किसानों की फसलें हाथों हाथ बिक रही है, वहीं किसानों की आर्थिकी को सहारा मिल जाता है ।काजा उपमंडल में किसान ‘अपनी मंडी’ में अपनी सब्जियां अच्छे दामों पर बेच रहे है। स्थानीय लोग यहां से भारी मात्रा में सब्जी खरीद रहे है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

पहली बार कृषि विभाग ने अपनी मंडी का स्टाल यहां लगाया है और किसानों को इस का फायदा भी हो रहा है।उधर एस डी एम अमर नेगी ने बताया है कि लाहौल के स्पीति घाटी में वर्षों से प्राकृतिक व जैविक खेती हो रही है लेकिन जैविक खेती की बेहतर तकनीक का इस्तेमाल कैसे किया जाए, इस के बारे में कृषि विभाग ने स्पीति के किसानों को भी प्रशिक्षित किया है!

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसिरमौर जिला में रविवार को कोरोना के 14 नए मामले सामने आए !
अगला लेखमुख्यमंत्री ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से की बातचीत !