चम्बा ! कोल्हड़ी पंचायत के धामग्राम गांव के लोग सड़क सुविधा से है महरूम।

0
2538
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! सड़के किसी भी क्षेत्र की लाइफ लाइन होती है फिर चाहे वह गांव हो या शहर हों, लेकिन आज भी हिमाचल प्रदेश में कई ऐसे दुर्गम क्षेत्र हैं जहां पर वहां के आमजन सड़कों से महरूम है, ऐसा ही एक क्षेत्र है कोल्हड़ी पंचायत का गांव धामग्राम, इस गांव में हाल ही में एक बुजुर्ग की मृत्यु का समाचार मिला, जिन्हें उनके अचानक बीमार होने पर लोग पालकी में बिठाकर चंबा ले जाने के जा रहे थे, लेकिन सड़क सुविधा ना होने की वजह से कुछ देरी के चलने के बाद ही इन बुजुर्ग की मृत्यु हो गई, ये सरकार की विकास गाथा के बड़े बड़े दावों पर जोरदार तमाचा है, कि जिला मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव के लोग सड़क सुविधा ना होने की वजह से ऐसे हालातों को झेल रहे हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

हालांकि सड़क का मामला कुछ लोगों की जमीन ना देने की वजह से रुका हुआ है लेकिन विभाग को भी ऐसे मामलों में सरकारी जमीन को रास्ते को बनाने हेतु इस्तेमाल करते हुए आमजन के लिए सहूलियत प्रदान करनी चाहिये, वहीँ लोगों का कहना है कि यदि 2 विभागों रेवेन्यू और पीडब्ल्यूडी विभाग के बीच मामला अटका है और तो स्थानीय लोगों की जमीन को न इस्तेमाल करके सरकारी जमीन को इस्तेमाल करके सड़क बनाई जा सकती है और उसकी यहां पर पूरी पूरी संभावना भी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमहान व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई को विन्रम श्रद्धाजलि !
अगला लेखसिरमौर जिला में रविवार को कोरोना के 14 नए मामले सामने आए !