सोलन ! बीबीएन के आधा दर्जन नामी उद्योग किये 48 घंटे के लिए बंद !

कोरना के मरीज आने से विभाग ने की कार्रवाई…

0
2196
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बददी ! औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में करोना मरीजों की बढ़ रही सं या के चलते बी.बी.एन. प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए क्षेत्र के 6 उद्योगों को 48 घंटे के लिए पूरी तरह से सेनेटाईज करवाने के बाद बंद कर दिया गया है। प्रोविजनल प्रशासनिक अधिकारी संकल्प गौतम ने बताया कि एस.डी.एम. नालागढ़ महेंद्र पाल गुज्जर की अध्यक्षता में उद्योग विभाग के मैनेजर मिनित चौधरी, श्रम निरिक्षक कमल सिंह ने बद्दी के 6 उद्योगों जिनमें दवा उद्योग पेनेशिया वायोटेक, डाबर लोदीमाजरा, अबोट भटौलीकलां, सन फार्मा झाड़माजरी, न्यूजैनिक झाड़माजरी , औरौ विविंग वर्धमान का निरिक्षण कर 48 घंटे के लिए बंद करने के आदेश जारी किए है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्हेांने बताया कि जहां पेनेशिया उद्योग में कामगार की करोना से मौत हुई है वहीं अन्य उद्योगों में कार्यरत कर्मचारी जांच के बाद करोना पोजिटिव पाए गये हैं। गौतम ने बताया कि इन सभी उद्योगों को पहले तो पूरी तरह से सेनेटाईज करवाया गया व उद्योगों में बनाए क्वारेंन्टाईन सैंटरों की भी पूरी तरह से जांच की गई। उन्हेांने कहा कि भविष्य में कोविड़ मरीजों के बारे में दिए प्रशासन के नियमों की अवेहलना करता है तो विभाग कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगा । अब समय है जब उद्योगों व प्रशासन में सांमजस्य बिठाना जरूरी है, जिससे मिल कर इस महामारी पर काबू पाया जा सके।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकुल्लू ! जिला कुल्लू में आज पांच कोरोना संक्रमण के नए मामले आए !
अगला लेख!! राशिफल 23 अगस्त 2020 रविवार !!
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]