नालागढ़ ! बरसात का कहर; पेयजल योजनाएं प्रभावित, लाखों का नुक्सान !

0
1887
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

नालागढ़ ! पिछले दिनों भारी बारिश से जल शक्ति विभाग की 20 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। इनमें साईं, कोट-भांगलां, अभरनी-गोएला पन्नर, जग्लोग कनोयला, रामशहर, झीडा झिरकू, वाल्डू खड्ड मित्तियां बेहली, जगर, डोली, कोहू, नेचडी, मलोंण, चमदार, ओडा-दिग्गल, धर्माणा, कवारनी-गेंदू की धार, नंड और साई चड़ोग, शामिल हैं। जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक मोहन के अनुसार इनमें कुल मिलाकर 70 लाख रुपए का नुक्सान होने का अनुमान है। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग के रामशहर उपमंडल के तहत सडक़ों को भी काफी क्षति हुई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

रामशहर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राम राकेश वर्मा ने बताया कि बारिश के कारण इस उपमंडल में करीब 30 लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान है। इस उपमंडल के तहत लगभग 50 सडक़ मार्ग हैं। इनकी कुल लंबाई 350 किलोमीटर है। भारी बरसात में प्रभावित होने वाले प्रमुख मार्गों में शिमला-नालागढ़, रामशहर-नेरली, बेपड बिसियां, तालडघाट, रामशहर-चमदार, चंगर घमारां-निसल, जुबड़ लिंक रोड, धारघाट लिंक रोड, काननी-बिस्सियां, मामला लिंक रोड, महादेव-जांडू-दिगल, धर्माणा लिंक रोड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना अधिशाषी अभियंता नालागढ़ अजय शर्मा को दे दी गई है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन ! शनिवार को जिला में एक साथ 50 नए कोरोना मामले सामने आए !
अगला लेखचम्बा ! गायक पंकज कात्यान का हे शंकर शिव भजन रिलीज।