बद्दी ! कोरोना संक्रमित मरीज की जानकारी छुपाने पर उद्योग प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज !

- 48 घण्टे के लिए उद्योग करवाया गया बंद

0
2145
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बददी ! औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के चक्कां हाउसिंग बोर्ड मार्ग पर स्थित दवा उद्योग के प्रबंधन के खिलाफ कोरोना संक्रमित की जानकारी छुपाने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के अन्य उद्योगपतियों को हिदायत दी है कि कोरोना संक्रमित की जानकारी ना छुपाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस उद्योग का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बताया जा रहा है कि इस उद्योग ने अपने कर्मचारी का कोविड टेस्ट हिमाचल के बाहर करवाया था तथा जब बाद में रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उद्योग प्रबंधन ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। जिसके चलते उद्योग में एक अन्य कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ गया। जब पुलिस प्रशासन को इस बाबत पता चला तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए उद्योग प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इसके साथ ही उद्योग को 48 घंटे के लिए बंद भी कर दिया गया है। इस बाबत जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संकल्प गौतम ने बताया कि उद्योग प्रबंधन के खिलाफ कोरोना संक्रमित की जानकारी छुपाने पर मामला दर्ज किया गया है। ऐसा करके अपने साथ-साथ वह दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही हरगिज़ भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी ! तडपते हुए बेजुबान बैल का इलाज करवा पहुंचाया अस्पताल !
अगला लेखनालागढ़ उपमण्डल में सूक्ष्म कन्टेनमेंट जोन के सम्बन्ध में आदेश जारी !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]

बिलासपुर ! अथर्व यूथ क्लब के सदस्यों ने 31,000 रुपए की...

बिलासपुर ! आज बिलासपुर जिले की तहसील घुमारवीं गावं मुच्छबान पंचायत करलोटी के निवासी ज्ञानचंद की सुपुत्री की शादी थी ।ज्ञानचंद की चार पुत्रियां...
[/vc_column][/vc_row]