चम्बा में कोरोना से दो की मौत, 100 पहुंचा संक्रमित का आंकड़ा !

0
4272
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चम्बा में कोरोना संक्रमण के बाद बुधवार को कोरोना के कारण दो की मौत हो गई पहले मामले में डलहौजी क्षेत्र की 48 वर्षीय महिला ने जोनल अस्पताल धर्मशाला में कोरोना के कारण दम तोड़ा महिला बीते कुछ समय से कोरोना संक्रमण के चलते धर्मशाला में दाखिल थी बुधवार को महिला की तबीयत बिगड़ी जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे मामले में बुधवार दोपहर बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज नगर क्षेत्र के उक्त व्यक्ति की हालाकि मौत के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है व्यक्ति को बीते मंगलवार शाम को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा लाया गया था 48 वर्षीय व्यक्ति को मधुमेह रोग छाती दर्द समेत अन्य समस्या थी जिसके कारण व्यक्ति को उपचार के लिए चम्बा लाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

व्यक्ति की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज चम्बा प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट बुधवार दोपहर बाद पहुंची जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई। इस मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग समेत पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अब मृतक के परिजनों समेत प्राइमरी तथा सेकेंडरी संपर्क में आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच शुरू कर दी है। अब जल्द जल्दी उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी ने बताया कि पहले मामले में मृतक महिला की मौत करोना के कारण हुई है वहीं दूसरे मामले में मौत के बाद टेस्ट कोरोना संक्रमित पाया गया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! लाचार ओर खस्ता हालत में सड़क किनारे सड़ रही सरकारी एम्बुलेंस।
अगला लेख!! राशिफल 20 अगस्त 2020 वीरवार !!