शिमला। प्रदेश सरकार ने 14 आईएसएस और आठ एचएएस अधिकारियों के तबादले किए।

0
5058
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला। प्रदेश सरकार ने 14 आईएसएस और आठ एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश सोमवार को जारी किए। इसी के साथ 25 जुलाई को किए गए तीन एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेशों को बी रद्द किया गया है। जिन अधिकारियों के तबादले आदेश रद्द किए गए हैं उनमें झंडुता के एसडीएम (सिविल) विकास शर्मा, अस्सिटेंट सैटलमेंट आफिसर कांगड़ा अरूण कुमार और एसडीएम (सिविल) धीरा (कांगड़ा), विकास जम्वाल शामिल हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसके अलावा प्रदेश सरकार ने आज 14 आईएएस अधिकारियों के भी तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें दोरजे छेरिंग , राघव शर्मा, अरिंदम चौधरी, रोहित जम्वाल, अनुराग चंदर, अमित कुमार, जतिन ललित, राहुल कुमार, तोरूल एस रविश, अभिषेक वर्मा, मनेश कुमार, अजय कुमार यादव, सौरभ जस्सल और महेंद्र पाल गुर्जर शामिल हैं।

इसके अलावा आज जिन एचएएस अधिकारियों को बदला गया है उनमें एडिशनल डिप्टी कमिश्नर-कम- डायरेक्टर डीआरडीए (सोलन) अब तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर मंडी का निदेशक होंगे। अभी तक निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर का जिममा संभाल रहे शुभ करण सिंह को एलीमेंट्री एजुकेशन का निदेशक बनाया गया है। एचपी बेकवर्ड क्लासिस, फाइनेंस और डवेल्पमेंट कार्पोरेशन कांगड़ा संदीप सूद अब एसी टू डीसी कांगड़ा होंगे। एसडीएम (सिविल) डल्हौजी जगन ठाकुर अब एसडीएम ज्वाली के स्थान पर होंगे।

अनुपम कुमार जो अभी एसडीएम (सिविल) झंडुता के पद के लिए अंडर ट्रांस्फर चल रहे हैं अब एसडीएम (सिविल) जिला सिरमौर के संगड़ाह के होंगे। (एडमिनस्ट्रेशन/प्रोजेक्ट्स) शिमला स्मार्ट सिटी में बतौर जनरल मैनेजर नीरज चांदला अब सूचना तकनीकी विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर होंगी। वे इस पद से एचएएस चंदन कमार को रिलिव करेंगी। एस़डीएम ज्वाली (सिविल) कांगड़ा अब आरटीओ कुल्लू होंगे। वे इस पद से अमित गुलेरिया को लिरिव करेंगे। अमित गुलेरिया के पास इस वक्त कुल्लू के अस्सिटेंट सेटलमेंट अधिकारी का भी अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखभरमौर के किसानों बागवानों ने जनजातीय क्षेत्र की अधिकतर पंचायतों को सूखाग्रस्त घोषित करने की गुहार लगाई !
अगला लेखसुरेश कश्यप प्रदेश अध्यक्ष बनने के उपरांत पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले !