सिरमौर । प्रदेश के जिला सिरमौर में एक बस के खाई में गिरने की सूचना , चालक की मौत ।!

0
1836
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सिरमौर । प्रदेश के जिला सिरमौर में एक बस के खाई में गिरने की सूचना है। हादसे में बस चालक की मौत हो गई है जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। वीरवार को श्रीरेणुकाजी के समीप थाना कसोगा में एक निजी बस भूस्खलन की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो कर खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई है, ऐसा बताया जा रहा है, जबकि बस में सवार दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे। नाहन तथा श्री रेणुका जी पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। इस दौरान स्थानीय लोगों को घटना की सूचना मिलने पर लोगों ने राहत कार्य शुरू किया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब 6:10 बजे बस चालक सड़क पर आए हुए मलबे के बीच में से बस निकालने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा आया, जिसकी चपेट में बस आ गई। बस परिचालक नीचे उतरा हुआ था तथा बस में दो सवारियां बैठी हुई थी। हादसे में दोनों घायल हो गए। बुधवार देर रात तथा गुरुवार पूरा दिन भर जिला सिरमौर में भारी बारिश होती रही।

यह निजी बस नाहन से भरोग बनेड़ी जा रही थी जो थाना कसोगा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटनाग्रस्त बस करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी जिससे बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई ।जबकि दो अन्य सवारियां गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है दरअसल यहां सड़क पर मलबा गिरा हुआ था जिस को हटाने के लिए बस परिचालक सहित अन्य सवारियां नीचे उतर गई थी। दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों को एंबुलेंस के जरिए नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। एसडीएम नाहन विवेक शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में का शिकार हुए चालक के परिजनों व घायलों को प्रशासन द्वारा राहत राशि प्रदान की जा रही है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचंबा में बरसात के मौसम में भी बारिश की कमी।
अगला लेखमुख्यमंत्री ने लक्षण रहित कोविड-19 रोगियों के लिए होम आइसोलेशन तंत्र की संभावनाएं तलाशने पर बल दिया ।