चम्बा/भरमौर ! विधायक जियालाल कपूर ने विभिन्न विकासात्मक कार्यो का लिया जायजा।

0
1605
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा / भरमौर ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में विभिन्न विभागों द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों को लेकर कार्यस्थलों पर जिन विभागों ने साइन बोर्ड नही लगवाए गए हैं, उन्हें किसी भी सूरत में लगवाना सुनिश्चित बनाया जाए अन्यथा कार्यों की अंतिम भुगतान की किस्त को रोक दिया जाए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

यह बात भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर ने पंचायत समिति के उपाध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत समिति की साधारण बैठक में कही |

उन्होंने कहा कि इन साइन बोर्ड के लगवाने से एक और कार्य में पारदर्शिता बनी रहेगी और दूसरी और आम लोगों को योजनाओं की जानकारी से भी लाभ प्राप्त होगा |पंचायत समिति की बैठक में गत बैठक की आय और व्यय पर भी चर्चा की गई ।

विधायक कपूर ने बैठक में बताया कि पंचायत समिति के भवन के निर्माण के लिए भूमि का चयन होटल गौरी कुंड के पास किया गया है, जिसके राजस्व संबंधी औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए राजस्व विभाग को निर्देश दिए गए हैं |

बैठक में पंचायत समिति के विभिन्न मदों में अन स्पेंड मनी पर भी चर्चा की गई इस पर विधायक ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि आधे अधूरे कार्य लटकाने वाली वर्किंग एजेंसियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए |

विधायक कपूर ने कहा कि ग्राम पंचायत कुलेठ तथा ग्रीमा में 10 लाख रुपए की धनराशि से पंचवटी योजना के तहत पार्क का निर्माण करवाया जाएगा, इसके अतिरिक्त मनरेगा के तहत धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बन्नी माता मंदिर से छड़ोले वाली माता , भरमौर से भरमाणी माता , गांव कुगति से कार्तिक स्वामी मंदिर तक ट्रैक रूट विकसित किए जाएंगे जिसके लिए 10 लाख धनराशि का भी प्रावधान किया गया है |

वन विभाग द्वारा पौध शालाओं में कश्मीरी अखरोट के पौधे तैयार किए जाएंगे यह बात बैठक में वन मंडल अधिकारी सनी वर्मा ने बताते हुए कहा कि विभाग द्वारा वन भूमि के अतिरिक्त आम लोगों को भी अखरोट के उद्यान लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, इसके अतिरिक्त उन्होंने वन विभाग की अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी |

बैठक में विधायक कपूर ने तमाम विभागों के द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा की और उन्हें निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए| बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पी पी सिंह ने सदन को अवगत कराते हुए कहा कि सभी विकास कार्यों को तीव्र गति से अमलीजामा पहनाया जा रहा है|

बैठक के अंत में विधायक ने कहा कि पंचायत समिति के प्रतिनिधि अपने अपने पोने 5 साल के कार्यकाल के दौरान लोगों की आशाओं पर खरे उतरे हैं और उन्होंने बेहतरीन कार्यों को अंजाम दिया है| प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी भरमौर विधानसभा क्षेत्र में समुचित विकास को तेज गति प्रदान कर रहे हैं|

उन्होंने कहा कि कई लोग अपने जीवन में किसी का भला नहीं कर सके और कुछ शरारती तत्व अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं, जबकि इस क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं और इसे जनता भी देख रही है |

बैठक में पंचायत समिति सदस्य सोहनलाल, रितु, डुमना राम, कुंजलाल, रोहित, नरेंद्र, शीतल देवी, प्रवीणा देवी, आरती देवी, मनोनीत सदस्य शंकर दास उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजीव महाजन, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग रजनीश ओंकार खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार तथा विभागीय अधिकारी व कार्यालय प्रतिनिधि मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा/भरमौर ! वन मंत्री 16 अगस्त को भरमौर के घराडू में इको पार्क की रखेंगे आधारशिला !
अगला लेखमुख्यमंत्री ने प्रथम तीन जिलों बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर को पुरस्कार प्रदान किए !