लाहौल ! कुछ इस तरह से होगा अटल टनल का प्रवेश द्वार !

0
2604
Atal tunnel
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल रोहतांग टनल को पूरे देश को बेसब्री से इंतजार है! अटल रोहतांग टनल होकर चीन और पाकिस्तान के से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना और असला पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगी । अटल टनल पर्यटन की दृष्टि से भी अहम होगी! और प्रदेश सरकार इस टनल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी में है! ऐसे में मनाली में सैर सपाटे के लिए आने वाले सैलानियों के लिए अटल रोहतांग टनल एक नया पर्यटन स्थल बनेगा! टनल को पर्यटन स्थल बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री घोषणा कर चुके है!

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

मनाली में टूरिस्ट प्वाइंट से पर्यटक जायदा दिन तक रुक सकते है! टनल बनने के बाद पर्यटक शीत मरुस्थल की वादियों को निहार सकेंगे! अटल रोहतांग टनल के दोनों ओर कस्टकुणी शैली के आकर्षक गेट बनाए जाएंगे! अटल रोहतांग टनल के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर के पी पुरषोत्तम ने कहा है कि टनल के दोनों सिरों को आकर्षक बनाया जा रहा है! टनल के अंदर भाग का काम तेजी से चला है !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 12अगस्त 2020 बुधवार !!
अगला लेखबिलासपुर 12 अगस्त 2020 के फल और सब्जियों के दाम ।