बद्दी ! दीपू पण्डित ने पेश की मानवता की मिसाल पीड़ित बच्चे को पीजीआई पहुंचाकर कराया इलाज !

0
2043
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! बद्दी के वार्ड नंबर 2 निवासी दीपू पंडित ने 4 साल के बच्चे की मदद करके मानवता की मिसाल पेश की है ।दीपू पंडित ने बताया कि शनिवार को वह अपनी माता जी को दवाई लेने के लिए नालागढ़ अस्पताल गए थे ।जहां उन्होंने देखा कि मुरादाबाद का रहने वाला प्रवासी मजदूर सुभाष का बेटा 4 वर्षीय बादल जिसकी की छत परसे गिरने से टांग टूट गई थी ।उसे डॉक्टरो ने पीजीआई रेफर कर दिया था ।लेकिन उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे ।दीपू पंडित ने बताया कि उन्होंने इलाज के लिए उसे पैसे दिए और उसे पीजीआई भेजने का इंतजाम किया ।वही पीजीआई जाने के बाद लगातार दो-तीन दिन दीपू पंडित फोन पर बादल का हाल पूछते रहे ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

वहीं मंगलवार को बादल का सफल ऑपरेशन हुआ उसके बाद जहां उसे घर के लिए भेज दिया गया ।इस पर दीपू पंडित स्वयं अपनी गाड़ी में जाकर पीजीआई से बादल को लाए उसके घर छोड़ दिया बादल के पिता सुभाष ने बताया कि दीपू पण्डित उनके लिए भगवान का अवतार बनकर आए हैं जिन्होंने उनके बेटे की मदद की जिससे कि वह अपने दोनों पैरों पर चल सकता है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखनालागढ़ ! मुरम्मत के चलते लगेगा नालागढ़ में पावर कट !
अगला लेखबद्दी ! रास्ता खोलने पर कांग्रेस शहरी ईकाई के अध्यक्ष संजीव कुंडल्स ने किया आभार प्रकट !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]