चंबा जिले में फिर 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने।

0
4974
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चम्बा जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ने से हड़कंप मचा हुआ है। आज दोपहर में एक साथ 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चंबा के ब्लॉक किहार से 10 मामले सामने आए हैं। इनमें तमिलनाडू से आया है एक 19 साल का युवक है। वहीं दूसरा मामला एक 36 वर्षीय पुरुष का जो कि ग्राम खैरी पीओ समलेउ का निवासी है। इसकी ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। वहीं तीसरा मामला 25 साल के पुरुष पुलिस कर्मचारी पीएस खैरी पांगी , सीआईएसफ 50 वर्षीय पुरुष, सीआईएसएफ के 28 साल का पुरुष, सीआईएसएफ 33 वर्ष का पुरुष, सीआईएसएफ 61 वर्ष का पुरुष, कर्नाटक से आए 34 साल का पुरुष, सीआईएसएफ 28 साल का एक युवक जो कि बैंगलोर से आया था। व सीआईएसएफ के 48 साल का एक अन्य जवान शामिल है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

दूसरी ओर ब्लॉक पुखरी से 13 मामले आए हैं। इनमें लगभग सभी मामले धडोग मोहल्ले से हैं। इनमें एक 60 साल का पुरुष, 15 साल की महिला, 19 साल की महिला, 23 साल की महिला, 43 साल की महिला, 42 साल का पुरुष, 30 साल की महिला, 10 साल का पुरुष, 18 साल का पुरुष, 44 साल की महिला, 80 साल की महिला सभी पूर्व में पुष्टि किए गए मामले के साथ प्राथमिक संपर्क में शामिल है। वहीं एक 38 वर्ष की महिला मोहल्ला कश्मीरी से हैं। दूसरी और स्वास्थ्य विभाग इन सभी को कोविड केअर सेंटर ले जाने की तैयारी में जुटा है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजेश गुलेरी ने इसकी पुष्टि की है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला 12 अगस्त 2020 के फल और सब्जियों के दाम !
अगला लेखशिमला ! इंद्रजीत सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर कर सरकार के फैसले को चुनौती दी !