लाहौल ! मयाड नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंची !

0
1740
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! जनजातीय लाहौल के मयाड घाटी के मयाड नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है! जलस्तर बढ़ने से सड़क पर पानी आ रहा है जिससे वहनो की आवाजाही प्रभावित हो रही है ! लाहौल घाटी में ग्लेशियर पिघलने से नदी नाले उफान पर है! मयाड नदी का जलस्तर बढ़ जाने से उदयपुर, तिंगरेट सड़क नाले में तब्दील हो गई है ! मयाड नदी का पानी सड़क में बहने लगा है ! जिससे करीब एक दर्जन वाहन कई घंटो सड़क पर एक जगह फसे रहे ! करपट के मयाड नदी अभी भी उफान पर है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

लोक निर्माण विभाग की मशीनें करपट की तरफ रवाना कर दी गई है ! वाहन चालक गोपाल,सुरेन्द्र,दीपक और अनिल कहा है कि मयाड नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है ! लोक निर्माण विभाग चिनाब डिवीजन उदयपुर के सहायक अभियंता केडी कश्यप ने कहा है कि सूचना मिलते ही मशीनों को करपट की तरफ रवाना कर दिया है ! सुरेश ,विनोद, सुशील और देव ने कहा है कि हालात को देखते मशीनों संवेदनशील इलाकों में 24 घंटे तैनात रहा जायेगा !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला 11 अगस्त 2020 के फल और सब्जियों के दाम !
अगला लेखलाहौल ! लाहौल घाटी में आगनबाड़ी सहायिका के आठ पद भरे जायेगे !