किसान विरोधी अध्यादेशों के खिलाफ प्रदेश भर में मजदूरों-किसानों के धरने प्रदर्शन !

0
2589
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! सीटू,इंटक,एटक सहित दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों,दर्जनों राष्ट्रीय फैडरेशनों व हिमाचल किसान सभा सहित सैंकड़ों किसान संगठनों के आह्वान पर केंद्र व राज्य सरकारों की मजदूर व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में “मजदूरों द्वारा भारत बचाओ दिवस” व “किसानों द्वारा किसान मुक्ति दिवस” मनाया गया। इस दौरान प्रदेश के ग्यारक जिलों के हज़ारों मजदूरों व किसानों ने अपने कार्यस्थलों,ब्लॉक व जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार की मजदूर व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

शिमला में डीसी ऑफिस पर हुए प्रदर्शन में लगभग पांच सौ मजदूरों,किसानों,महिलाओं,छात्रों व नौजवानों आदि ने भाग लिया। इस प्रदर्शन को सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल मेहरा,पूर्ण चंद,जिलाध्यक्ष भारत भूषण,युवा इंटक अध्यक्ष यशपाल,हिमाचल किसान सभा जिलाध्यक्ष सत्यवान पुंडीर,किसान नेता संजय चौहान,जयशिव ठाकुर,सीटू राज्य कमेटी सदस्य किशोरी ढटवालिया,रामप्रकाश,रेहड़ी फड़ी तयबजारी यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र बिट्टू,महासचिव राकेश सलमान,एसटीपी यूनियन अध्यक्ष दलीप सिंह,महासचिव मदन लाल,आउटसोर्स यूनियन प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र लाल,महासचिव नोख राम,प्राइवेट बस ड्राइवर कंडक्टर यूनियन प्रदेश चेयरमैन विकास राणा,रूप लाल,अखिल कुमार,जनवादी महिला समिति प्रदेश महासचिव फालमा चौहान,प्रदेश कोषाध्यक्ष सोनिया सभरवाल,डीवाईएफआई राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बलबीर पराशर,शहरी कमेटी अध्यक्ष कपिल शर्मा,महासचिव अमित राजपूत,एसएफआई राष्ट्रीय संयुक्त सचिव दिनित देंटा,प्रदेशाध्यक्ष रमन थारटा,उपाध्यक्ष पवन शर्मा,सचिव अमित ठाकुर,बीसीएस यूनियन अध्यक्ष चुनी लाल,महासचिव महेश कुमार ,विशाल मेगामार्ट यूनियन महासचिव हनी बैंस आदि ने सम्बोधित किया।

प्रदेश भर में हुए प्रदर्शनों में श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी परिवर्तन की प्रक्रिया पर रोक लगाने,मजदूरों का वेतन 21 हज़ार रुपये घोषित करने,सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बेचने पर रोक लगाने,किसान विरोधी अध्यादेशों को वापिस लेने,मजदूरों को कोरोना काल के पांच महीनों का वेतन देने,उनकी छंटनी पर रोक लगाने,किसानों की फसलों का उचित दाम देने,कर्ज़ा मुक्ति,मनरेगा के तहत दो सौ दिन का रोज़गार,कॉरपोरेट खेती पर रोक लगाने,आंगनबाड़ी,मिड डे मील व आशा वर्करज़ को नियमित कर्मचारी घोषित करने,फिक्स टर्म रोज़गार पर रोक लगाने,हर व्यक्ति को महीने का दस किलो मुफ्त राशन देने व 7500 रुपये देने की मांग की गई।

ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के हिमाचल प्रदेश संयोजक डॉ कश्मीर ठाकुर,इंटक प्रदेशाध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह,महासचिव सीता राम सैनी,एटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र भारद्वाज,महासचिव देवक़ीनन्द चौहान,सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,महासचिव प्रेम गौतम,हिमाचल किसान सभा अध्यक्ष डॉ कुलदीप तंवर व महासचिव डॉ ओंकार शाद ने केंद्र व प्रदेश सरकारों को चेताया है कि वह मजदूर व किसान विरोधी कदमों से हाथ पीछे खींचें अन्यथा मजदूर व किसान आंदोलन तेज होगा। उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के इस संकट काल को भी शासक वर्ग व सरकारें मजदूरों व किसानों का खून चूसने व उनके शोषण को तेज करने के लिए इस्तेमाल कर रही हैं। हिमाचल प्रदेश,मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश,गुजरात,हरियाणा,महाराष्ट्र,राजस्थान में श्रम कानूनों में बदलाव इसी प्रक्रिया का हिस्सा है। केंद्र सरकार द्वारा 3 जून 2020 को कृषि उपज,वाणिज्य एवम व्यापार(संवर्धन एवम सुविधा) अध्यादेश 2020,मूल्य आश्वासन(बन्दोबस्ती और सुरक्षा) समझौता कृषि सेवा अध्यादेश 2020 व आवश्यक वस्तु अधिनियम(संशोधन) 2020 आदि तीन किसान विरोधी अध्यादेश जारी करके किसानों का गला घोंटने का कार्य किया गया है। यह सरकार देश की जनता के संघर्ष के परिणाम स्वरूप वर्ष 1947 में हासिल की गई आज़ादी के बाद जनता के खून-पसीने से बनाए गए बैंक,बीमा,बीएसएनएल,पोस्टल,स्वास्थ्य सेवाओं,रेलवे,कोयला,जल,थल व वायु परिवहन सेवाओं,रक्षा क्षेत्र,बिजली,पानी व लोक निर्माण आदि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को पूंजीपतियों को कौड़ियों के भाव पर बेचने पर उतारू है। ऐसा करके यह सरकार पूंजीपतियों की मुनाफाखोरी को बढ़ाने के लिए पूरे देश के संसाधनों को बेचना चाहती है। ऐसा करके यह सरकार देश की आत्मनिर्भरता को खत्म करना चाहती है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! प्रेरणा दी इंस्पिरेशन संस्था ने सील किए गए धड़ोग व कसाकड़ा में जरुरतमंद लोगों को बांटा राशन।
अगला लेखशिमला ! जनजातीय विकास प्रदेश की प्रगति का अभिन्न अंग !