जिला बिलासपुर मे छ: और नए मामले पॉजिटिव ।

0
2322
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर । जिला बिलासपुर मे छ: और मामले पॉजिटिव आए हैं जिनमें चार सदर विधानसभा क्षेत्र के और दो घुमारवी नगर परिषद क्षेत्र के टिक्करी गांव के पति पत्नी है जिनकी कोई भी यात्रा इतिहास नहीं है और वह केवल घुमारवी अस्पताल में बुखार जुकाम की दवाई लेने गए थे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

घुमारवी के टिक्करी गांव के पति 31 व पत्नी 28 साल की है जिनकी कोई भी यात्रा इतिहास नहीं है ,पर पति बिजली विभाग के बिलासपुर जबली मे कार्यरत है तथा होमकंवारटीन किए गए थे।

चार लोग जो सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव बग्गी डाकघर बिनौला तहसील सदर के है जिनकी उम्र 32,26,50 व20 वर्ष है जो पहले आए पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हैं जिन्हें होमकंवारटीन किया गया था।

जिले मे कुल मामले 147 हो गए हैं जिनमे स्वास्थ्य लाभ लेकर 80 ठीक हो घर भेज दिए गए हैं तथा कुल एक्टिव मामले 67 बचे हैं जिन्हें कोविड अस्पताल चांदपुर और श्री नैना देवी देवी मे उपचारधीन है ।

उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इन सभी लोगों को कोविड अस्पताल चांदपुर लाया जा रहा है ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन ! योग एवं व्यायाम को बनाएं जीवन का अंग- डाॅ. सैजल !
अगला लेखघुमारवीं । 2 दिन तक गांधी चौक से पुराना बस स्टैंड तक सभी दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया गया ।