शिमला ! हेल्पेज इंडिया द्वारा ताराहाॅल में बुजुर्ग लोगों को सरवाईवल किट प्रदान की।

0
3279
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! शहरी विकास, आवास, विधि, संसदीय कार्य, नगर नियोजन व सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज प्रायोजित हेल्पेज इंडिया द्वारा ताराहाॅल में बुजुर्ग लोगों को सरवाईवल किट प्रदान की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान इस संस्था ने जहां अपने पास पंजीकृत 3 हजार परिवारों को सरवाईवल किट वितरित की है, वहीं प्रवासी परिवार जो आर्थिक दृष्टि से अपने परिवार का निर्वहन नहीं कर सकते थे, उनको भी सरवाईवल किट प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान हेल्पेज इंडिया द्वारा जिला शिमला में 15 हजार बुजुर्ग लोगों के घरद्वार पर मोबाईल यूनिट द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की है तथा हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों में 12 मोबाईल यूनिट द्वारा 25 हजार लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

सुरेश भारद्वाज द्वारा इस यूनिट से जुड़े 100 परिवारों को सरवाईकल किट प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि इस संस्था का कोविड-19 के दौरान जरूरतमंदों के लिए बहुत योगदान रहा है। इसी प्रकार कई स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा भी प्रवासी मजदूरों तथा असहाय लोगों को सरवाईवल किट प्रदान की है। उन्होंने ऐसी स्वैच्छिक संस्थाओं से जिनके द्वारा अभी तक ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया गया है, उनसे भी आगे आने का आग्रह किया।
इस अवसर पर भाजपा मण्डलाध्यक्ष राजेश शारदा, उपाध्यक्ष संजय कालिया, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, हेल्पेज इंडिया के राज्य प्रमुख डाॅ. राजेश तथा उपमण्डलाधिकारी शहरी मंजीत शर्मा भी उपस्थित थे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! नई शिक्षा नीति से मिलेंगे दूरगामी परिणाम – त्रिलोक जम्वाल !
अगला लेखहिमाचल ! हि.प्र.मिड डे मील वर्करज़ यूनियन द्वारा जोरदार प्रदर्शन किए गए।