चम्बा में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले फिर आए सामने , उनमे से 8 सिर्फ धड़ोग मोहल्ला के।

0
5286
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चम्बा शहर मैं कोरोना संक्रमित का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। शहर के धड़ोग मोहल्ले में 8 नए मामले सामने आए हैं ।सभी संक्रमित के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं ।स्वास्थ्य विभाग सभी को उपचार के लिए कोविड-19 सेंटर सरू ले जाने की तैयारी में जुट गया है । इसके अलावा लेह से चम्बा पहुंचा आर्मी का जवान भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। वही एनएचपीसी कॉलोनी में पहुंची महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश गुलेरी ने बताया कि सभी का उपचार जल्द शुरू किया जाएगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इससे पहले प्रशासन द्वारा नगर परिषद चंबा को दो जोन में बांटा गया है। जिसमें से धड़ोग व कसाकड़ा वार्ड को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है। बाकि नगर परिषद चंबा के अन्य छह वार्ड को बफर जोन में शामिल किया गया है। बफर जोन में हटनाला, जनसाली, चौंतड़ा, सपड़ी, चौगान तथा सुराड़ा वार्ड शामिल है। बफर जोन में लोगों की आवाजाही रहेगी। इस दौरान सैंपलिंग का कार्य किया जाएगा। वहीं कंटेनमेंट जोन में पूरी तरह से आवाजाही बंद रहेगी। चम्बा में 10 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना के कुल एक्टिव केस 60 हो गए हैं और धडोग मोहल्ले लगातार मामले आने से मोहल्ले के लोग सहम से गए हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला 07 अगस्त 2020 के फल और सब्जियों के दाम ।
अगला लेखशिमला ! प्रदेश को अब खुद उठाना होगा कोविड टेस्ट का खर्च !