ननखड़ी ।  विश्व हिन्दू परिषद जिला शिमला रामपुर ने ननखड़ी में राम जन्म भूमि पूजन हेतु कार्यक्रम का आयोजन ।

0
1944
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

ननखड़ी ।  विश्व हिन्दू परिषद जिला शिमला रामपुर ने ननखरी में राम जन्म भूमि पूजन हेतु कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष श्री मान सुरेश मेहता की अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम में बढ चढ लोगो ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में श्री नितीश शर्मा जिला सह मंत्री रामपुर कुमारी अनीता ग्राम स्वराज योजना प्रमुख हिमाचल प्रदेश , मंगलेश शर्मा सत्संग प्रमुख ननखरी , बँटी शर्मा बजरंग दल सदस्य , नाईव तहसीलदार ननखरी , राकेश ठाकुर नगर अध्यक्ष ननखरी , श्री सतीश जी , नीटु जी , कुमारी कनिका जी दुर्गावाहिनी सयोजिका , अनुभव मेहता जी समाज सेवक , श्री मान द्लीप जी अन्य कई संगठनों ने भाग लिया ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जिला अध्यक्ष सुरेश मेहता ने बताया है कि 4 लाख लोगो की कुर्बानी 492 वर्षो के बाद और अजादी के 70 साल बाद कई अनदोलनो के बाद आज यह दिन हमें देखना नसीब हुआ है हम बड़े सौभाग्यशाली है सुरेश मैह्ता जी ने सभी लोगो को आज अपने घरो में दीप प्रज्ज्वलित करके आज हम अपने घर को ही अयोध्या बनायएगे इस कार्य क्रम के दौरान सभी लोगो ने पौधारोपण भी किया हनुमान चालीसा का पाठ राम स्तुति और सुन्दर कांड का पाठ किया गया । सभी लोगो ने बड़ी खुशी के साथ ये कहा कि हम सभी आज अपने घर में दीपावली मनायेगे । दीप प्रज्ज्वलन से इस कार्य क्रम का शुभारम्भ और राम जी आरती के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकरसोग । राममंदिर की नींव रखे जाने पर भाजपा मंडल करसोग ने बाजार में मिठाइयां बांटी , जताई खुशी ।
अगला लेखशिमला । सफाई का ध्यान रखने वाले स्वच्छता योद्धाओं को सम्मानित किया।