बद्दी । पुलिस ने 72 घंटे के अंदर सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, तीन गिरफ्तार ।

0
4272
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में चार दिन पहले युवक की हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 72 घण्टे के अंदर सुलझा दिया है और हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बतादें की बीती 29 जुलाई को बद्दी के तलाब वाली संडोली के पास एक फार्मा अद्योग के पीछे पुलिस को प्रवासी युवक का शव संदिग्ध अवस्था में खून से लतपथ मिला था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने हत्या को अंजाम लोहे की रॉड से दिया था। इनमें मुख्य आरोपी अमित कुमार पुत्र नंद कुमार निवासी बरूरा आंचल जिला दरभंगा उम्र 34 साल बिहार, आरोप दीपू पुत्र रमेश छपरा उम्र 20 साल बिहार और साजिद उम्र 22 साल उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोप बद्दी में दिहाड़ी और किताबों की दुकान पर काम करते थे। वारदात से पहले मृतक अभिशेख शुक्ला ने 28 जुलाई को उपरोक्त तीनों आरोपियों के साथ नई सब्जी मंडी के नज़दीक उन्हीं के कमरे में इकट्ठे शराब का सेवन किया। इसी दौरान बीच रास्ते में किसी बात को लेकर इनमें झगड़ा हो गया व शराब के नशे में इन तीनों आरोपियों ने लोहे की रॉड से अभिशेख के सिर पर हमले किए, जिससे अभिशेख की मौत हो गई व इन लेागों ने उसके शव को साथ लगते सुनसान खेतों में फैंक दिया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अंजाम देने के बाद यह तीनों आरोपी वहां से चले गये। जांच में जुटी पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज भी लगी थी, जिसमें मृतक अभिशेख को उद्योग से बाहर आता देखा था। पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो सुराग हाथ लगा। इसी आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उन्होंने पूरा राज उगल दिया। डीएसपी बद्दी नवदीप कुमार ने बताया कि बद्दी पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है। मर्डर को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन । कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों को ढूंढने के लिए टीम तैयार ।
अगला लेखबीबीएन में कोरोना का कहर जारी, आज फिर सामने आए 22 पोजिटिव ।

चम्बा ! नवरात्रों में नौ दिन अखंड जोत व पूजा अर्चना...

चम्बा ! 19 अप्रैल , ! पूरे देश में नवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। चम्बा में भी जगह-जगह पर मंदिरों...