नालागढ़ । बिना मान्य पास के हिमाचल घूमना पड़ा महंगा, मामला दर्ज, किया क्वारंटाइन ।

0
5685
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

नालागढ़ ! औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में गलत सूचना से हिमाचल में प्रवेश करने पर हरियाणा के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार हरियाणा के कैथल से एक महिला समेत पांच पर्यटक गाड़ी (सीएच01बीएल 8413) में कुल्लू-मनाली जा रहे थे। रात करीब 11 बजे इन्होंने यातायात पुलिस नाका बद्दी पुलिस को गलत जानकारी देकर हिमाचल प्रवेश कर लिया। इसके बाद करीब 11:40 बजे पंजहेरा पुलिस बैरियर पर एक गाड़ी को जांच के लिए रोका गया। पुलिस पूछताछ में यह पर्यटक कोई भी मान्य पास अथवा मेडिकल प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाए। पुलिस को गुमराह करके हिमाचल में प्रवेश तो कर लिया, लेकिन कुल्लू घूमने तो न जा सके। पुलिस ने इन्हें संस्थागत क्वारंटाइन में डाल लिया है। पुलिस ने वाहन को जब्त के इन पांचो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने बताया कि हरियाणा से आए यह पर्यटक यातायात पुलिस नाका बददी में पुलिस को चकमा देकर आगे निकल गए। लेकिन इन्हें यातायात पुलिस नाका पंजहेरा में जांच के लिए रोका गया। पुलिस पूछताछ में इनके पास हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए कोई भी मान्य पास अथवा मेडिकल प्रमाण पत्र नहीं था। नालागढ़ पुलिस थाना में इन पांच व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबददी । राम मंदिर निर्माण की तारीक पर भावुक हुए हिंदू नेता राजेश ।
अगला लेखसोलन । कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों को ढूंढने के लिए टीम तैयार ।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]