जंजैहली । नौजवान सभा बगड़ा थाच द्वारा चलाया जा रहा “पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ”अभियान ।

0
2031
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जंजैहली । नौजवान सभा बगड़ा थाच द्वारा चलाए जा रहे “पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ”अभियान के तहत ग्राम पंचायत बगड़ा थाच के विभिन्न क्षेत्रों में 2000 पौधे रोपे गए जिसमें 1350 देवदार ,400 खनोर, 200 शाढ़ी व 50 बुरांश के पौधे शामिल हैं

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

गौरतलब है कि नौजवान सभा ने “पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ ” अभियान की शुरुआत 5 जून से की थी और बगड़ा थाच पंचायत में 2000 पौधे रोपने का लक्ष्य नौजवान सभा ने रखा था इसी कड़ी के तहत आज नौजवान सभा का यह अभियान संपन्न हुआ नौजवान सभा सराज के अध्यक्ष रोहित ठाकुर का कहना है कि सभा ने पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में युवक मंडलों व स्थानीय लोगों के सहयोग से यह अभियान सफल बनाया नौजवान सभा वनों की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर है और हर वर्ष नौजवान सभा द्वारा पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा अगले वर्ष उन क्षेत्रों में पौधरोपण किया जाएगा जहाँ इस बार सभा ने पौधे नहीं रोपे हैं उनका कहना है कि आज के दौर में पेड़ों का अंधाधुँध कटान हो रहा है जब पेड़ ही नहीं बचेंगे तो हम सबका जीवन भी संकट में पड़ जाएगा इसलिए जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें ऐसे कामों में आगे आना चाहिए जिसमें लोगों का भला हो जिससे लोगों का जीवन बेहतर बने इस अभियान में नौजवान सभा सराज के अध्यक्ष रोहित ठाकुर ,संतोष,कृष्ण ,पूर्ण चंद,अनिल,कामेश्वर ,प्रकाश,कालु कमल ,ओम प्रकाश, केवल राम,गीता कुमार,जय सिंह,संतोषा कुमारी,सरोजना,रिनू,अनामिका,कृपाल,ऊषा,पंकज,हरीश,विजय,चमन,अमर सिंह ,विरेंद्र,दीपक,लाभ सिंह,अजय,शोभा राम ,अनिल,अंकुश,अमित,योग राज,सुधीर ,भाग चंद,बलबीर,यश,निखिल,आदर्श,अशोक,अर्पणा,विनय,विशाल,खूशबू , गोलू ,अमन इत्यादि अनेकों लोगों ने भाग लिया

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! रावी नदी में मिंजर विसर्जन की रस्म के साथ किया गया मिंजर मेले का समापन।
अगला लेखबिलासपुर । राजेन्द्र गर्ग के मंत्री बनने के उपरांत प्रथम बार बिलासपुर आने पर लोगों द्वारा उनका स्वागत ।