चम्बा ! भरमौर के लाहल गांव में पाए गए कोरोना संक्रमित व्यक्ति को डलहौजी केयर सेंटर भेजा गया ।

0
2274
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! भरमौर उपमंडल के लाहल गांव में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के उपरांत से उसे लाहल से जिला कोविड केयर सेंटर डलहौजी में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इलाज के लिए भेजा गया है | उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी ने बताया कि उत्तर प्रदेश का 49 वर्षीय यह व्यक्ति फरवरी माह से लाहल में निजी कंपनी में कार्यरत था| हाल ही में राजस्थान कोटा से लौटे संक्रमित व्यक्ति के साथ इन्होंने रूम शेयर किया था इस वजह से यह व्यक्ति संक्रमित हुआ है |

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर ने बताया कि इस व्यक्ति को बुखार के लक्षण भी हैं| इस व्यक्ति के प्राथमिक कांटेक्ट मे आए 9 लोगों की पहचान की गई है जोकि लाहल में निजी कंपनी में ही कार्यरत है इनके भी सैंपल लेकर जांच के लिए चंबा भेजे गए हैं |

उपमंडल अधिकारी नागरिक भरमौर मनीष सोनी ने बताया कि भरमौर उपमंडल में 31 जुलाई को 77 कोविड- सस्पेक्ट सैंपल लिए गए थे इनमें 64 सैंपल प्राथमिक संपर्क पॉजिटिव युवती के थे, जिसकी हाल ही में लाहल गांव से शादी हुई थी सभी नेगेटिव पाए गए हैं ।

8 लोगों के भी दोबारा सैंपल लिए गए थे जो कि राजस्थान से लौटे पॉजिटिव व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क में थे इनमें एक 49 वर्षीय उत्तर प्रदेश का व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है जिसे कोविड केयर सेंटर डलहौजी इलाज के लिए भेजा गया है।

खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉक्टर अंकित शर्मा ने बताया कि लाहल गांव में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया गया है जो लगभग 2 सप्ताह तक चलेगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबीबीएन में कोरोना का कहर जारी, आज फिर सामने आए 22 पोजिटिव ।
अगला लेखचम्बा ! ग्राम पंचायत पंजोह में दो बार्ड को घोषित किया गया कंटेनमेंट व बफर जोन।