लाहौल ! नई व्यवस्था से बदलेगी शिक्षा की सूरत – डॉ राम लाल मारकंडा !

0
2277
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! हिमाचल प्रदेश के मंत्री मंडल विस्तार पर कृषि मंत्री ने बधाई दी है ! देश में शिक्षा ढाचे में किए बदलाव के बाद दस जमा दो ख़त्म कर पाच जमा तीन जमा तीन और जमा चार की नई व्यवस्था लागू करने का लाहौल स्पीति की भाजपा ने स्वागत किया है ! कृषि मंत्री डॉ राम लाल मार्कंडेय ने कहा है की देश में ,34 साल बाद नई शिक्षा व्यवस्था लागू की गई है ! इससे स्कूल और कॉलेज में शिक्षा व्यवस्था में बदलाव आएगा !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

मार्कंडेय ने कहा की नई शिक्षा नीति में जमा दो फार्मेट को खत्म कर दिया है ! छात्र बिना किसी दबाव के जो पाठ्यक्रम चाहे ले सकते है ! वहीं हिमाचल केबिनेट राकेश ,सुखराम चोधरी और राजेंद्र गर्ग को मंत्री पद से नवाजे जाने पर जिला भाजपा के महामंत्री संजीव कुमार,उदयपुर से प्रेमदासा,लाहौल के स्पीति घाटी से राकेश कुमार ने केंद्र के फैसले को स्वागत करते हुए मंत्रियों को बधाई दी !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला 31 जुलाई 2020 के फल और सब्जियों के दाम !
अगला लेखबिलासपुर ! जहरीली लौकी बनी जान की दुश्मन, महिला पहुंची अस्पताल !