शिमला ! राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 3 मंत्रियों को मंत्री पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

0
7278
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला। आज राजभवन में आयोजित सादे एवं गरिमापूर्ण समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 3 मंत्रियों को मंत्री पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल में कांगड़ा, सिरमौर और बिलासपुर जिलों को प्रतिनिधित्व मिला हैं मंत्री बनने वाले नए चेहरों में सिरमौर से सुखराम चौधरी, कांगड़ा से तेजतर्रार विधायक राकेश पठानिया, और बिलासपुर से राकेश गर्ग शामिल हैं। 11ः15 बजेे सबसे पहले सुखराम चौधरी ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद राकेश पठानिया ने अंग्रेजी में शपथ ग्रहण की। आखिर में राजेन्द्र गर्ग ने मंत्रिपद की शपथ ली। सुखराम और राजेंद्र गर्ग ने हिंदी में शपथ पत्र पढ़ा।अपने सियासी जीवन में ये तीनों पहली बार मंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

राकेश पठानिया का पहले से मंत्री बनना तय था। इसी तरह सुखराम चौधरी भी मंत्री पद के दावेदार थे। मुख्यमंत्री जयराम ने राजेंद्र गर्ग को मंत्री बनाकर सबको चैंका दिया। घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग के मंत्री बनने से सरकार में पहली बार बिलासपुर जिला को प्रतिनिधित्व मिला है। कैबिनेट विस्तार के दौरान हतप्रभ करने वाली बात यह रही कि पूर्व भाजपा अध्यक्ष व नाहन से विधायक राजीव बिंदल को कैबिनेट में जगह नहीं मिली है। स्वास्थ्य घोटाले में घिरे बिंदल ने दो माह पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी ! खेतों में खून से लथपथ मिली 30 वर्षीय युवक की लाश, सिर पर चोट के निशान !
अगला लेखकुल्लू ! एनएचपीसी चरण दो के पावर हाउस में आग लगने की घटना सामने आई !