लाहौल ! थान पट्टन में चर रही प्रदेश भर से आई 50 हजार भेड़ बकरियों के झुड़ !

0
2049
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल में थान पट्टन का मैदान हिमाचल का सबसे बड़ा चारा गाह है! लगभग चार हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित थान पट्टन में करीब 30 किलोमीटर लंबा घास का मैदान है! जास्कर और किलाड रेंज के बीच थान पट्टन से मायड़ नदी बहती है! थान पट्टन में इस समय हिमाचल के विभिन्न इलाकों से आए भेड़ पालको ने डेरा डाला हैं! इनकी करीब 50 हजार भेड़ बकरियों के लिए थान पट्टन में चरने के लिए हैं! इन भेड़ पालको को वन विभाग की तरफ से बाकायदा परमिट जारी किया जाता है! हर भेड़ पालको के इलाके चारागाह के लिए बांटा होता है! भेड़ बकरी चराने के लिए कोई भी दूसरों के इलाके में नहीं घुसता है! पालमपुर के भेड़ पालक का कहना है कि इतना बड़ा लंबा मैदान हिमाचल में कहीं भी नहीं है!

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! महिला स्वयं सहायता समूह तैयार कर रही स्वदेशी राखियां।
अगला लेखजिला सोलन में कोरोना का कहर जारी, फिर से सामने आए 34 पॉज़िटिव केस, अकेले बीबीएन से 24 मामले !