कोटखाई ! आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 महिलाओं की मौत ।

0
9891
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कोटखाई । एक तरफ कोरोना महामारी तो दूसरी तरफ सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नही ले रही है। थाना कोटखाई के तहत वीरवार शाम करीब साढ़े 4 बजे एक आल्टो कार (एचपी 09सी-4931) गलैया चौगन कैंची के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में कुल 4 लोग सवार थे, जिसमें से 3 महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने बताया कि कोटखाई के गलैया चौगन कैंची के समीप एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क नीचे गई।इस हादसे में कार सवार बिमला देवी (39) पत्नी देवराज निवासी गांव धार, डाकघर नगान, तहसील कोटखाई व जिला शिमला, ईश्वरी देवी (45) पत्नी शालीग राम निवासी गांव पुजेली, डाकघर कलबोग, तहसील कोटखाई व जिला शिमला व सोधा देवी (78) पत्नी भगत राम निवासी गांव सैंज, डाकघर गुम्मा, तहसील कोटखाई व जिला शिमला के रूप में की गई है जबकि घायल व्यक्ति की पहचान देवराज (45) पुत्र बालक राम निवासी गांव धार, डाकघर नगान, तहसील कोटखाई व जिला शिमला के रूप में की गई है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखधर्मशाला ! राजस्व प्रमाण पत्र बनाने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
अगला लेख!! राशिफल 31 जुलाई 2020 शुक्रवार !!
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]