शिमला ! प्रदेश में तीन अगस्त तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान – मौसम विभाग ।

0
14265
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला । मौसम विभाग ने हाल ही जारी में अपनी विज्ञप्ति में अनुमान जताया है कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश में भारी से लेकर मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है.

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

हिमाचल प्रदेश में मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में तीन अगस्त तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान जताया है। राज्य के लिए पांच दिन तक भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने 28, 30, 31 जुलाई और एक अगस्त को भारी बारिश-अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 29 जुलाई को बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि कुल्लू, लाहौल-स्पीति, ऊना, और किन्नौर जिले के लिए किसी तरह का अलर्ट नहीं है।

उधर, राजधानी शिमला में मंगलवार को मौसम खराब रहा। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम मिलाजुला बना रहा। ऊना में न्यूनतम तापमान 17.6, भुंतर में 23.3, सुंदरनगर में 22.3, कांगड़ा23.0, चंबा में 22.7, सोलन में 21.4, बिलासपुर में 23.5, हमीरपुर में 23.3, नाहन में 24.8, धर्मशाला में 18.6, केलांग में 12.6, कल्पा में 15.6, शिमला में 17.6 और डलहौजी में 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ऊना में अधिकतम तापमान 36.6, भुंतर में 34.0, सुंदरनगर में 32.6, कांगड़ा 32.3, चंबा में 31.9, सोलन में 30.0, बिलासपुर में 30.5, हमीरपुर में 30.2, नाहन में 30.6, धर्मशाला में 26.8, केलांग में 25.7, कल्पा में 26.5, शिमला में 23.7 और डलहौजी में 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला । शोघी -मैहली बाईपास में सेब से भरा ट्राला पलटा, बाईपास बन्द।
अगला लेखमंडी । बुधवार सुबह जिला में तीन और कोरोना संक्रमित मामले सामने आए ।