हमीरपुर ! टीबी उन्मूलन में हमीरपुर को देशभर में दूसरा स्थान मिलना गर्व की बात -अनुराग ठाकुर !

0
2616
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हमीरपुर ! केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्य मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ट्यूबोक्लॉसिस (टीबी) की रोकथाम व इस से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने हेतु हमीरपुर को देशभर में दूसरा व प्रदेश में पहला स्थान मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे समूचे ज़िले के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अनुराग ठाकुर ने कहा”समाज को आगे ले जाने और लोगों की समस्याओं को दूर करने की ज़िम्मेदारी हम सभी की होती है।टीबी जानलेवा बीमारी है,और हम सभी को साथ मिलकर व्यापक जागरूकता पैदा करने और इस से लड़ने की ज़रूरत है।टीबी के मरीज़ों की संख्या के लिहाज़ से भारत सबसे बड़ा देश है।दुनिया में टीबी के हर चार मरीज़ों में से एक मरीज़ भारत का है।हमारा हिमाचल प्रदेश भी इस बीमारी से अछूता नहीं है मगर यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम व इस से बचाव के लिए जनजागरुकता फैलाने के लिए वर्ष 2019 के लिए हमीरपुर को पूरे देश भर में दूसरा व हिमाचल प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।लोगों की सक्रियता एवं तंत्र की सजगता से हमें यह उपलब्धि मिली है व इसके लिए हमीरपुर की जनता व स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी लोग बधाई के पात्र हैं”

आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा”प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है।मुझे ख़ुशी है कि टीबी के ख़िलाफ़ छिड़ी इस मुहिम में मैं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूँ और इसी संदर्भ में वर्ष 2017 में टीबी हारेगा देश जीतेगा स्लोगन के साथ जनजागरुकता लाने के धर्मशाला में सांसदों व बॉलीवुड के प्रतिनिधियों के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन कर हज़ारों लोगों को टीबी उन्मूलन के लिए शपथ दिलवाई गई।इसके साथ साथ ही जागरूकता फैलाने के लिए वर्ष 2019 में दिल्ली में शिखर सम्मेलन का आयोजन कराया गया जिसमें विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री,सांसदों,विधायकों,नीति विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।अपने संसदीय क्षेत्र की दिशा कमेटी बैठकों में भी मेरे द्वारा लगातार सीएमओ व सम्बंधित अधिकारियों के साथ टीबी की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर चर्चा कर टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों की नीतियाँ निर्धारित की गई हैं”

अनुराग ठाकुर ने कहा”दुनिया भर में टीबी,एड्स व मलेरिया से लड़ने वाली संस्था ग्लोबल फंड के चैम्पियन के रूप में काफ़ी लम्बे समय से टीबी को जड़ से मिटाने के लिए मैं प्रयासरत हूँ और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मैंने टीबी के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। आगे भी हम टीबी के ख़िलाफ़ अपनी जंग को इसी प्रकार जारी रखते हुए टीबी को हरायंगे और भारत को विजयी बनाएँगे”

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखऊना ! चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के 38 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित !
अगला लेखपांगी घाटी के शेष गांवों को दिसम्बर 2021 तक जोड़ा जायेगा सड़क सुविधा से- डॉ रामलाल मारकंडा !