शिमला ! प्रदेश सरकार किसान और बागवान विरोधी – कुलदीप सिंह राठौर !

0
2454
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह किसान और बागवान विरोधी रही है।उन्होंने कहा है कि प्रदेश में पहले पेट्रोल डीजल में फिर बस भाड़े में बृद्धि कर सरकार ने लोगों पर महंगाई की दोहरी मार की है।उन्होंने कहा है कि आज कोविड 19 के दौर में बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई से जहां आम लोग परेशान है वही भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों ने आम लोगों के जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है।न तो सरकार कोरोना पर ही कोई अंकुश लगा पाई है और न ही बढ़ती महंगाई पर।सरकार ने लॉक डाउन के चलते इन चार महीनों में किसी को भी कोई राहत नही दी है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

आज शिमला जिला ग्रामीण की जिला स्तरीय महंगाई और बस किरायों की बढ़ोतरी के विरोध में ठियोग में आयोजित रैली को सम्बोधित करते हुआ कुलदीप राठौर ने प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना की।उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कार्यालय से ऑनलाइन उदघाटन और शिलान्यास करने में जुटी है।उन्होंने कहा कि सरकार का खजाना पूरी तरह खाली है।उन्होंने कहा कि आज जबकि प्रदेश में सभी का कामकाज ठप पड़ा है ऐसे में सरकार लोगों पर महंगाई और टेक्स थोप कर अपना खजाना भरने में लगी है।

राठौर ने कहा कि प्रदेश की सब से बड़ी आर्थकी सेब सीजन सरकार की लापरवाही की बजह से संकट में है।कोविड के चलते लेबर की समस्या को समय रहते दूर नही किया गया।उन्होंने कहा कि सेब विपणन की समस्या भी सामने खड़ी है।बागवानों को सरकार से कोई भी सहयोग नही मिल रहा है और वह पूरी तरह उपेक्षा का शिकार है।

राठौर ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह हमेशा ही क्षेत्रबाद कि राजनीति कर सेब उत्पादक क्षेत्रों की अनदेखी करती रही है।सड़को का बुरा हाल है।उन्होंने कहा कि पराला में फल मंडी,शिलारू में सेट्रल ऑफ एक्सलेंस फ़ॉर टेम्प्रेट फ्रूट्स व शिलारू और संधू सब्जी मंडी का निर्माण कार्य को जानबूझकर अधर में लटकाया गया है।उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने बागवानों के हितों को देखते हुए इसका निर्माण कार्य शुरू किया था पर आज इस सरकार के कार्यकाल में यह पूरी तरह ठप पड़ा है।

बस किरायों में 25 प्रतिशत बृद्धि की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा।उन्होंने कहा कि सरकार को इसे जनहित में रद्द करते हुए निजी बस ऑपरेटरों को टैक्स और उनकी बैंक देनदारियों में राहत देनी चाहिए।उन्होंने इस बृद्धि के विरोध में एक ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से सरकार को भेजा।

इस दौरान शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह,रामपुर के विधायक नंद लाल,रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा के अतिरिक्त जिला शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत छाजटा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल,केहर सिंह खाची,राजेंद्र वर्मा,अतुल शर्मा, सोनिया चौहान, हरि कृष्ण हिमराल, यशपाल तनाईक, पवन चौहान, वेद प्रकाश ठाकुर,डॉ जितेंद्र, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कवंर,करतार सिंह कुल्ला,साहिब सिंह मेहता,रामकृष्ण शांडिल,गोपाल शर्मा,सुरेंद्र मोहन मेहता,मोती लाल देरता,जिला महासचिव रूपेश कवंल,विवेक थापर, प्रमोद चौहान, राजेश वर्मा,आरती निर्मोही, शशि बहल,विनीता वर्मा,शशि ठाकुर,शांता राजट्टा, पुष्पा शोभटा,सुरेश वर्मा ,महेंद्र राजट्टा, भूपेंद्र कौशल,डीडी कश्यप सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखऊना ! कोरोना संक्रमित कुछ मरीजों का रवैया गैर जिम्मेदाराना – उपायुक्त !
अगला लेखशिमला ! नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पीटरहॉफ में तैयारियां !