लाहौल! महिलाओं की सख्ती ने रोका कोरोना संक्रमण लाहौल घाटी में !

0
2127
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! जनजातीय लाहौल घाटी में कोरोना संक्रमण काफी हद तक रुक गया है! देश में लोकडाउन लागू होने से पहले ही घाटी में महिलाओं ने बाहरी राज्यों के लोगो के प्रवेश पर पहरा दे कर रोकने का प्रयास किया ! जिले के भीतर जाने वाली को 14 दिन तक कवार्टिन किया जा रहा है! लाहौल के स्पीति घाटी में बाहरी लोगों के लिए प्रवेश पर पाबंदी अभी भी लागू है! इस के चलते लाहौल स्पीति के मूल निवासी कोरोना से संक्रमित नई हुआ हैं! कोरोना को लेकर महिलाओं की सतर्कता और सख्ती की मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भी लाहौल स्पीति के महिलाओं की तारीफ की! महिलाओं के विरोध को देखते हुए मंत्री को लाहौल के स्पीति घाटी का दौरा बीच में रदद कर वापस लौटना पड़ा! घाटी में महिलाओ के सख्ती के कारण लाहौल स्पीति में एक स्थानीय निवासी भी कोरोना की चपेट में नहीं आया है! पिछले महीने लाहौल के स्पीति घाटी में कृषि मंत्री डॉक्टर राम लाल मार्कंडेय का भी विरोध कर उन्हें वापस भेज दिया था !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! टैंकर गिरने से चालक की मौत !
अगला लेखलाहौल ! गौशाल गांव में 17 लाख से बनेगा पंचायत भवन !