लाहौल ! गौशाल गांव में 17 लाख से बनेगा पंचायत भवन !

0
2853
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! कृषि मंत्री डॉक्टर राम लाल मार्कंडेय ने लाहौल स्पीति जिले की पट्टन घाटी का दौरा किया ! इस दौरान मंत्री ने गांव के लोगों की समस्याओं को मौके पर ही निपटारा किया! मंत्री ने पट्टन घाटी के गौशाल ,लिंगर, शांशा, जोवरंग , जसरथ, जहालमा, नाल्डा,और राशेल गांव का दौरा किया! कहा है कि गोशाल गांव में 17 लाख की लागत से नया तीन मंजिल भवन बनेगा! इसमें एक मंजिल में पंचायत घर दूसरी मंजिल में महिला मंडल भवन और तीसरी मंजिल में अतिथि गृह बनेगा ! इसमें पर्यटकों को रहने की सुविधा भी मिलेगी ! पुराने भवन को गिराने के लिए कमेटी का गठन किया गया है! नया भवन का नक्शा बनाने का आदेश दिए गए है! लिंगर कुहल का मरहमत और इसे खेत तक कृषि सिंचाई से जोड़ा जाएगा! डेढ़ इंच की पाइप लाइन जोड़ कर इसे सुचारू रूप से चलाया जाएगा ! लिंगर महिला भवन कि मुरम्मत के लिए 1 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे ! जसरथ पुल का निर्माण कार्य नाबार्ड की स्वीकृति पत्र मिलते ही शुरू हो जाएगा ! इस दौरान टीएसी सदस्य शमशेर,प्रधान प्रेमदसी आदि मौजूद रहे !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल! महिलाओं की सख्ती ने रोका कोरोना संक्रमण लाहौल घाटी में !
अगला लेखशिमला/ठियोग ! बढ़ती महंगाई और जन विरोधी नीतियों पर जिला कांग्रेस गरजी ठियोग में !