पांगी घाटी के शेष गांवों को दिसम्बर 2021 तक जोड़ा जायेगा सड़क सुविधा से- डॉ रामलाल मारकंडा !

0
2505
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चंबा/पांगी ! कृषि, जनजातीय विकास व सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने कहा कि जनजातीय पांगी घाटी के शेष गांवों को दिसंबर 2021 तक सड़क सुविधा से जोड़ने को लेकर लोक निर्माण विभाग अपनी कार्ययोजना पर काम करे। उन्होंने यह निर्देश सोमवार को पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान जनजातीय उपयोजना के तहत 60 करोड़ 60 लाख की राशि विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर खर्च होगी। रामलाल मारकंडा ने मिन्धल, फिंडरु और महालियत में अगस्त माह तक पेयजल की सुविधा को मुहैया करने के लिए भी कहा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि जनजातीय घाटी में विशेष तौर पर जिन प्राइमरी स्कूलों को भवनों की आवश्यकता है उन्हें स्कूल भवन की सुविधा उपलब्ध करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने बागवानी विभाग के अधिकारियों को कहा कि पांगी घाटी में बागवानी विकास को लेकर तत्परता के साथ कार्य किया जाए ताकि घाटी के लोग बागवानी के व्यवसाय के साथ भी जुड़ सकें। उन्होंने 2 करोड़ 23 लाख की लागत से बनने वाली कुफा संपर्क सड़क और डेढ़ करोड़ की राशि से निर्मित होने वाली चांगली पुंटो संपर्क सड़क का भूमि पूजन भी किया। इस मौके पर भरमौर के विधायक जियालाल कपूर और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखहमीरपुर ! टीबी उन्मूलन में हमीरपुर को देशभर में दूसरा स्थान मिलना गर्व की बात -अनुराग ठाकुर !
अगला लेखबिलासपुर ! बाड़ा दा घाट से एक नाबालिग लडक़ा गायब, तलाश शुरू !