शिमला ! साईबर क्राईम द्वारा साईबर अपराध से निपटने के लिए कार्यशाला का आयोजन !

0
1719
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! आज राज्य गुप्तचर विभाग साईबर क्राईम द्वारा साईबर अपराध से निपटने के लिए एक Online Training Session का आयोजन किया गया । इस Training Session का आयोजन हिमाचल प्रदेश पुलिस के सभी जिलो के Cyber Cell, DCRB के अधीकारियो व कर्मचारियो तथा सभी पुलिस थानो के अधिकारियो व कर्मचारियो को साईबर अपराध से जुडी शिकायतो व अभियोगो में Investigation के बारे में Training देने के लिए किया गया था । इस Online Training सत्र में श्री नरवीर सिंह राठौर, अति0 पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस थाना साईबर क्राईम शिमला के कर्मचारियो ने सभी जिलो के Cyber Cell, DCRB तथा सभी पुलिस थानो के अधीकारियो व कर्मचारियो को Online Power Point Presentation के माध्यम से Financial Fraud व Social Networking Sites से सबंधित शिकायतो व अभियोगो में कैसे Enquiry/Investigation की जाये, के बारे में बतलाया गया तथा LEAs जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp, Google, Paytm, Mobikwik, Airtel Money व Telecom Service Providers etc. से शिकायतो से संबधित जानकारी कैसे प्राप्त करे व LEAs से कैसे पत्राचार करे के बारे में Training दी गई । राज्य साईबर क्राईम गुप्तचर विभाग द्वारा सभी जिलो के अधीकारियो व कर्माचारियो को साईबर अपराध से निपटने में निपुण करने के लिए यह Online Training Session का पहला प्रयास था जिसमे पुलिस के 100 से अधिक Cyber Cell, DCRB तथा पुलिस थाने online session के दौरान आपस में जुड़े थे तथा भविष्य में इस तरह के Online Training Session का आयोजन किया जाता रहेगा जिसमे जिला के 100% Cyber Cell, DCRB व थानो की भागेदारी सुनिश्चित की जायेगी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमुख्यमंत्री ने माता चिंतपूर्णी मंदिर के ऑनलाइन प्रसाद छिन्नमस्तिका भोग’ का शुभारंभ किया
अगला लेखचम्बा/भरमौर ! ग्राम पंचायत खणी के लाहल मुहाल को सील कर कंटेनमेंट जोन किया गया घोषित।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]