लाहौल ! पट्टन घाटी में हरे मटर की कीमत 70 रुपए प्रति किलो !

0
3336
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! लाहौल में पहली बार पट्टन घाटी में हरे मटर की कीमत 70 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है! कोरोना वायरस के बीच लाहौल घाटी में हरे मटर की कीमतों में उछाल आया है ! गोभी की कीमत भी 30 रुपए प्रति किलो मिल रही है! बिजाई के दौरान कोरोना वायरस के चलते किसानों को हरा मटर और गोभी मंडियों में बिकने की कम उम्मीद थी ! लेकिन कीमतों में आये उछाल से किसान गदगद हुए! पट्टन घाटी में आज तक मटर की दामो में इतना उछाल पहले कभी नहीं आया है! कोरोना वायरस के बीच मटर के बेहतर दाम मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे! किसानों ने हालांकि इस बार मटर की बजाय गोभी और आलू की आधिक बिजाई की है! पट्टन घाटी में मटर तुड़ान आंतिम चरण में है! मयाड,चंद्रा घाटी में कुछ दिनों बाद मटर की फसल पककर तैयार हो जायेगी! व्यापारी दीनानाथ, अरविंद, गदशंकरी,हरीश और संजू ने कहा है कि लाहौल घाटी के फसलों की मटर,गोभी,और आलू की कीमत इस साल ज्यादा ही मिलेगी! अभी और उछाल आएगी! मटर का उत्पादन कम और माग ज्यादा होने से किसानों को अच्छा दम मिल रहा है!

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! खरीददार न होने से लिलियम फूलों की खेती लगभग बर्बाद !
अगला लेखकरसोग ! दो गुटों के आपसी झगड़े के चलते हुआ खूनी संघर्ष एक व्यक्ति की हुई मौत !

शिमला , 19 अप्रैल ! लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में तैयारियां जोरों पर है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश...